जामताड़ाःपश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में लाखों के कैश के साथ कांग्रेस विधायक के पकड़े जाने के बाद से जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के आवास पर मंगलवार को सन्नाटा पसरा रहा. इससे पहले उनके आवास पर कार्यकर्ताओं समर्थकों का हुजूम रहा करता था.
ये भी पढ़ें-‘दादा’ पर दीदी की ममता, बंगाल से झारखंड में हेमंत सरकार बचाने में इस तरह कर रहीं मदद
पश्चिम बंगाल में लाखों रुपये कैश के साथ जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के पकड़े जाने के बाद से जनता में मायूसी है. वहीं कुछ समर्थकों ने विधायक को फंसाए जाने का संदेह जताया है. विधायक के साथ घटी घटना को समर्थकों ने साजिश बताया है. कांग्रेस पार्टी से उनके निलंबन को भी वापस लेने की भी मांग की है.
जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के आवास पर सन्नाटा तो देंगे इस्तीफाःसमर्थकों का कहना है कि साजिश के तहत उनके विधायक इरफान अंसारी को फंसाया गया है. विधायक के समर्थक मो. अर्सी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी, उनके विधायक का निलंबन वापस ले वर्ना सभी कार्यकर्ता इस्तीफा दे देंगे.