जामताड़ाः क्वॉरेंटाइन सेंटर में लॉकडाउन के कारण महीनों से रह रहे बिहार के प्रवासी मजदूरों को अंततः छुटकारा मिल गया. सैकड़ों प्रवासी मजदूरों को प्रशासन ने गाड़ी से सम्मानपूर्वक उन्हें बिहार पहुंचा दिया गया.
महीनों से क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे बिहार के प्रवासी मजदूर को छोड़ा गया. जामताड़ा हाईस्कूल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे बिहार के प्रवासी मजदूरों को वापस भेज दिया.
सैकड़ों की संख्या में रह रहे बिहार के प्रवासी मजदूर बंगाल से पैदल अपने घर की ओर जा रहे थे. इसी बीच जामताड़ा पहुंचने पर उन्हें क्वॉरेंटाइन कर दिया गया.
उन्हें तभी से क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी होने के पश्चात यह अपने घर गांव जाने को सभी व्याकुल थे, लेकिन सरकार के आदेश न रहने के कारण इन्हें छोड़ा नहीं जा रहा था.
करीब 1 महीने से अधिक बीत जाने के बाद सरकार से आदेश मिलने पर प्रशासन ने उन्हें सम्मानपूर्वक बिहार उनके घर तक पहुंचाने का फैसला लिया. तत्पश्चात क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे बिहार के प्रवासी मजदूरों को जांच करने के उपरांत उन्हें खाने-पीने के सामान के साथ सम्मान बिहार भेजा गया.