झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ाः तबलीगी जमात में शामिल मौलाना का सैंपल रिम्स भेजा गया, आइसोलेशन वार्ड में उपचार जारी

झारखंड में कोरोना को लेकर सरकार व प्रशासन अलर्ट मोड पर है. संदिग्धों की जांच की जा रही है. दिल्ली तबलीगी जमात में शामिल स्थानीय मौलाना की जांच हो रही है.

मौलाना का सैंपल भेजा गया
मौलाना का सैंपल भेजा गया

By

Published : Apr 2, 2020, 3:01 PM IST

Updated : Apr 2, 2020, 4:16 PM IST

जामताड़ाःकोरोना को लेकर राज्य में युद्धस्तर पर प्रयास जारी है. दिल्ली के निजामुद्दीन तबलीगी जमात में शामिल होने वाले जामताड़ा के मौलाना का सैंपल चिकित्सकों ने संदिग्ध मानते हुए जांच के लिए रिम्स भेज दिया है. इसके अलावा एक अन्य मरीज का भी संदिग्ध मानते हुए उसका भी सैंपल रांची भेजा गया है.

तबलीगी जमात में शामिल मौलाना का सैंपल रिम्स भेजा गया.

दिल्ली तबलीगी जमात में झारखंड से 46 लोग शामिल हुए थे. इसमें स्थानीय मौलाना भी शामिल है. उसे सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया. उसका सैंपल लेकर जांच के लिए चिकित्सको ने रांची रिम्स भेज दिया है.

सदर अस्पताल ने दी जानकारी

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सक व महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर अजीत कुमार दुबे ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में रखे दिल्ली जमात में शामिल होने वाले मौलाना को संदिग्ध मानते हुए सैंपल लेकर रांची भेजा गया है.

दिल्ली जमात में 20 से अधिक लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं . इसलिए संदिग्ध मानते हुए सैंपल लेकर कार्रवाई के लिए भेजा गया है. चिकित्सक का कहना था आइसोलेशन वार्ड में फिलहाल दो लोगों को रखा गया है.

इसके अलावा तीन मरीज को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. इस बारे में जब जिला के उपायुक्त गणेश कुमार से संपर्क कर पूछा गया तो जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली जमात में शामिल होने वाले जामताड़ा के मौलाना को सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है . उसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंःकोरोना संकट: हिंदपीढ़ी गई मेडिकल टीम को स्थानीय लोगों ने रोका

जामताड़ा में फिलहाल आइसोलेशन वार्ड में दो लोगों को रखा गया है. तीन क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. इससे पहले एक संदिग्ध मरीज पाए जाने पर उसे सैंपल लेकर जांच के लिए रांची रिम्स भेजा गया था, जिसका रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है.

रिपोर्ट नेगेटिव पाए जाने के बाद उसे फिलहाल क्वॉरेंटाइन में रखकर उपचार किया जा रहा है. डॉक्टर का कहना है कि उसकी स्थिति में सुधार है. अभी उसे देखरेख में रखा गया है. जरूरत पड़ी तो फिर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा.

Last Updated : Apr 2, 2020, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details