जामताड़ा: दीपावली और काली पूजा को लेकर तैयारी अंतिम चरण पर जोर शोर से है (Market Prepration for Diwali 2022 in Jamtara). धनतेरस के दिन से त्योहारों का सिलसिला शुरू हो जाएगा मसलन दीपावली, काली पूजा (Kali Puja 2022) और फिर छठ पूजा (Chhath puja 2022). त्योहार में खरीदारी को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है. बाजार गणेश मूर्ति, फुलझड़ी, पटाखों और अन्य सामानों से सज गया है.
जामताड़ा में दीपावली, काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, फुलझड़ी, मिट्टी के दिए और गणेश मूर्ति से सजा बाजार - jamtara news
धनतेरस (Dhanters 2022) के दिन से शुरू होने वाले दिपोत्सव के त्योहार के लिए जामताड़ा का बाजार सज चुका है (Market Prepration for Diwali 2022 in Jamtara). बाजार में मिट्टी के दिए, फुलझड़ियां, पटाखें और अन्य तरह- तरह की सामानें मौजूद है. इसके साथ ही काली पूजा (Kali Puja 2022) को लेकर बाजार में काफी चहल-पहल देखी जा रही है.
जामताड़ा में दीपावली और काली पूजा की तैयारी जोर- शोर से की जा रही है (Prepration for Diwali and Kali Puja in Jamtara). बाजार सामानों से सज गए हैं और लोग खरीदारी में भी जुट गए हैं. अपने सामर्थ्य के अनुसार लोग दीपोत्सव के लिए दीप, फुलझड़ी और अन्य सामानों की खरीदारी परिवार के साथ कर रहे हैं. लोग मिट्टी का बने दीपक की खरीदारी कर रहे हैं क्योंकि मिट्टी का दीपक शुभ माना जाता है.
दीपावली, काली पूजा को लेकर जहां बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है. बाजार पटाखों और फुलझड़ियों से सज गया है वहीं दूसरी ओर काली पूजा को लेकर तैयारियां अंतिम चरम पर है. मूर्तिकार मां काली की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. साथ ही भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है.