झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग हारे जामताड़ा के पत्रकार जुगल किशोर, अस्पताल में तोड़ा दम

जामताड़ा में कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है. मंगलवार को पत्रकार जुगल किशोर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे लेकिन बुधवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ने से उनकी मौत हो गई. शहर में अब तक दो पत्रकारों की जान जा चुकी है.

jamtara journalist jugal kishor lost his life from Corona
कोरोना से जंग हारे जामताड़ा के जाने-माने पत्रकार जुगल किशोर, अस्पताल में तोड़ा दम

By

Published : Apr 28, 2021, 1:51 PM IST

जामताड़ा:कोरोना से मौत होने का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है. हर दिन चार से पांच लोगों की जान जा रही है. बुधवार को पत्रकार जुगल किशोर की कोरोना से मौत हो गई. उनकी मंगलवार को तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

डॉक्टर अजीत कुमार ने दी जानकारी

इसे भी पढ़ें-हजारीबाग: शव लेकर जा रही एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त, 6 घायल

अब तक दो पत्रकारों की गई जान

बता दें कि जामताड़ा के दो पत्रकारों की जान चली गई है. दोनों ही कोरोना से जंग हार गए. लगातार पत्रकारों के ऐसे जाने से मीडिया जगत में शोक की लहर है. जामताड़ा में अब तक कोरोना से 19 लोगों की मौत हो चुकी है. कोविड-19 अस्पताल के महामारी रोग विशेषज्ञ के मुताबिक कोविड अस्पताल में संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए पूरी तरह से सुविधा है. ऑक्सीजन इंजेक्शन और दवा भी उपलब्ध है.

सावधानी बरतने की अपील

महामारी रोग विशेषज्ञ ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सावधानी बरतें और समय रहते टेस्ट और इलाज करा लें. जामताड़ा में कोरोना संक्रमण इतना फैल गया है कि संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. कुल एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 1170 बताई गई है. इनका इलाज कोविड-19 अस्पताल और होम आइसोलेशन में किया जा रहा है. मंगलवार को 1 दिन में 266 कोरोना संक्रमित पाए गए, जिससे स्वास्थ्य महकमे के साथ-साथ पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details