झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Navratri 2023: जामताड़ा में दुर्गा पूजा की धूम, गांधी मैदान में बने पंडाल को केदारनाथ धाम का दिया गया है स्वरूप

जामताड़ा में दुर्गा पूजा को लेकर श्रद्धलुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. अगल-अलग थीम पर बनाए गए पूजा पंडाल भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. Jamtara Gandhi Maidan puja pandal

Durga Puja Celebration in Jamtara
जामताड़ा में दुर्गा पूजा की धूम

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 22, 2023, 10:08 AM IST

जामताड़ा में दुर्गा पूजा की धूम

जामताड़ा: दुर्गा पूजा को लेकर जामताड़ा सहित चितरंजन रेलवे नगरी में धूम है. एक से बढ़कर एक भव्य पंडाल निर्माण कराया गया है. जहां मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है. पूजा पंडाल आकर्षक का केंद्र बना हुआ है, जहां भक्त और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड रही है.

ये भी पढ़ें:Video: खूंटी में घास-फूस, मिट्टी और कागज से बना है इको फ्रेंडली पंडाल, कारीगरों ने पंडाल को दिया प्राकृतिक लुक

आकर्षक विद्युत सज्जा: जामताड़ा सहित चितरंजन रेल नगरी में दुर्गा पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. यहां एक से बढ़कर एक भव्य पंडालों का निर्माण कराया गया है. साथ ही आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है, जो भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

गांधी मैदान में केदारनाथ का लुक:श्रद्धालु परिवार और सगे संबंधियों के साथ पूजा पंडालों में मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं. जामताड़ा के गांधी मैदान, दुमका रोड बाजार, सर्किलडीह में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से दुर्गा पूजा की जा रही है. जामताड़ा के गांधी मैदान में बने पंडाल को केदारनाथ धाम का लुक दिया गया है, जो भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

सिमजोड़ी में चंद्रयान 3 की झलक:चितरंजन के विभिन्न एरिया कमेटी द्वारा बने पंडाल से लेकर दुर्गा प्रतिमा को देखने और मां का आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. एक से बढ़कर एक थीम पर बनाए गए पूजा पंडाल को देखने के लिए श्रद्धालु जुट रहे हैं. वहीं चितरंजन के सिमजोड़ी में बनाया गया चंद्रयान 3, लोगों के लिए विशेष आकर्षक का केंद्र बना हुआ है. जबकि पंचम पल्ली के पूजा पंडाल को ग्रामीण परिवेश का लुक दिया गया है. इसी तरह एरिया सिक्स में पंडाल को देखने की होड़ भक्तों के बीच लगी हुई है. विभिन्न थीम पर बनाए गए पूजा पंडाल को देखने के लिए लोग दूर दराज से पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details