जामताड़ा: जिला खनन विभाग (Jamtara District Mining Department) की टास्क फोर्स कमेटी ने जामताड़ा में अवैध रूप से हो रहे बालू के कारोबार का खुलासा किया है. जिला खनन पदाधिकारी ने पुलिस बल के साथ जामताड़ा थाना क्षेत्र के बिरगांव पैजनिया बराकर नदी से भारी मात्रा में अवैध रूप से उठाव कर डंप किए गए बालू को जब्त किया है.
इसे भी पढ़ें:खूंटी में खुलेआम बालू की लूट, धड़ल्ले से हो रही तस्करी
जामताड़ा में अवैध बालू कारोबार के खिलाफ खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में डंप बालू जब्त - ETV Jharkhand
जामताड़ा में अवैध बालू कारोबार का खुलासा हुआ. अवैध बालू कारेबार के खिलाफ जिला खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है, जहां भारी मात्रा में अवैध रूप से डंप बालू जब्त किया गया.
illegal sand business in Jamtara
जंगल में बालू डंप कर किया जा रहा था कारोबार:बताया जा रहा है कि बराकर नदी बीरगांव और पंजरिया नदी घाट से अवैध रूप से ट्रैक्टर से बालू उठाव कर पंजनिया मौजा के विभिन्न जंगलों में तस्कर बालू डंप करके रखते थे. उसके बाद बालू की तस्करी की जाती थी. छापामारी करने पहुंचे खनन विभाग के पदाधिकारी और पुलिस बल बालू का भंडारण देख हैरान हो गए.