जामताडा़: झारखंड में एनजीटी के निर्देश के तहत 10 जून से 15 अक्टूबर तक बरसात तक पर्यावरण की सुरक्षा को देखते हुए नदी से बालू उठाव पर रोक लगाने का निर्देश जारी है. इसके तहत जामताड़ा जिला प्रशासन ने जिले में पूरी तरह से बालू उठाव पर रोक लगा दी है. इसे लेकर जामताड़ा जिला प्रशासन ने खनन विभाग को आदेश भी जारी कर दिया है.
पूरे जिले में नदी से बालू उठाव पर 10 जून से 15 अक्टूबर तक पूरी तरह से रोक रहेगी. इस अवधि तक जिले के किसी भी नदी घाट से बालू उठाव नहीं किया जा सकेगा. इस बीच बालू उठाव करने वाले पर कड़ी कार्रवाई होगी. जामताड़ा जिला खनन विभाग के पदाधिकारी राजाराम प्रसाद इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पूरे झारखंड में एनजीटी के आदेश पर पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से बालू उठाव पर रोक लगाए जाने का निर्देश प्राप्त है.