झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में लगातार फैल रहा कोरोना, अब डीडीसी कार्यालय हुआ सील

जामताड़ा में कोरोना का संक्रमण लगातार फैल रहा है. जिला समाहरणालय के डीडीसी कार्यालय से लेकर अनुमंडल कार्यालय के स्टाफ भी संक्रमित हो गए हैं. जिस कारण डीडीसी कार्यालय को सील कर दिया गया है.

DDC office sealed due to corona in Jamtara, Corona in Jamtara, Increased corona infection in Jamtara, जामताड़ा में कोरोना के कारण डीडीसी कार्यालय सील, जामताड़ा में कोरोना, जामताड़ा में बढ़ता कोरोना संक्रमण
सील डीडीसी कार्यालय

By

Published : Oct 20, 2020, 6:57 PM IST

जामताड़ा: जिला में कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार कोरोना संक्रमण के मरीज पाए जा रहे हैं. संक्रमण का प्रभाव जिला समाहरणालय से लेकर अनुमंडल कार्यालय तक फैल चुका है. जहां के पदाधिकारी और स्टाफ संक्रमित हो गए हैं. नतीजा डीडीसी कार्यालय को फिलहाल सील कर दिया गया है.



वर्तमान में 25 एक्टिव संक्रमित मरीज
वर्तमान में जामताड़ा में 25 एक्टिव संक्रमित मामला है. जिसका इलाज कोविड अस्पताल किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव और नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार विशेष सैंपल कलेक्शन और जांच अभियान चला रही है.

ये भी पढ़ें-आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने पर छात्रा ने की आत्महत्या, छोड़ा 4 पेज का सुसाइड नोट


त्योहार को लेकर विशेष सतर्कता
दुर्गा पूजा त्योहार को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग संक्रमण का प्रभाव ना फैले इसे लेकर विशेष सतर्कता बरत रही है. जिला प्रशासन ने आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किया है. स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, कर्मचारी ने कोविड-19 के प्रभाव पर नियंत्रण रखने को लेकर जांच अभियान तेज कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details