जामताड़ा:जिले में 5 वर्ष तक के बच्चे को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर जिला के उपायुक्त ने पल्स पोलियो कार्यक्रम का उद्घाटन किया. 19 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक 3 दिन तक चलने वाले पल्स पोलियो कार्यक्रम का उद्घाटन रविवार को सदर अस्पताल जामताड़ा में एक सादे समारोह में किया गया.
मुख्य अतिथि जिला के उपायुक्त गणेश कुमार ने 0 से 5 वर्ष के बच्चे को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर इस अभियान का शुभारंभ किया. इस मौके पर जिला के सिविल सर्जन स्वास्थ्य पदाधिकारी स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद थे. जिला के उपायुक्त गणेश कुमार ने पल्स पोलियो कार्यक्रम अभियान का सफल बनाने को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि पूरे जिले में इस अभियान के तहत 127187 बच्चे को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.