झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

DC ने पल्स पोलियो अभियान का किया उद्घाटन, जामताड़ा में 1,27187 बच्चों को पिलाई जाएगी दवा - पल्स पोलियो कार्यक्रम

जामताड़ा में 5 वर्ष तक के बच्चो को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर जिला के उपायुक्त ने पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन किया. इस अभियान के तहत 1,27187 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.

Jamtara DC inaugurates Pulse Polio campaign program
उपायुक्त

By

Published : Jan 19, 2020, 1:37 PM IST

जामताड़ा:जिले में 5 वर्ष तक के बच्चे को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर जिला के उपायुक्त ने पल्स पोलियो कार्यक्रम का उद्घाटन किया. 19 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक 3 दिन तक चलने वाले पल्स पोलियो कार्यक्रम का उद्घाटन रविवार को सदर अस्पताल जामताड़ा में एक सादे समारोह में किया गया.

देखें पूरी खबर

मुख्य अतिथि जिला के उपायुक्त गणेश कुमार ने 0 से 5 वर्ष के बच्चे को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर इस अभियान का शुभारंभ किया. इस मौके पर जिला के सिविल सर्जन स्वास्थ्य पदाधिकारी स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद थे. जिला के उपायुक्त गणेश कुमार ने पल्स पोलियो कार्यक्रम अभियान का सफल बनाने को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि पूरे जिले में इस अभियान के तहत 127187 बच्चे को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी देखें-ईटीवी भारत की खबर का असर: मुख्यमंत्री से मिले समाज सेवी, मानव तस्कर मामले में कड़ी कार्रवाई की कही बात

उपायुक्त ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने को लेकर पूरे जिले में 884 पल्स पोलियो सेंटर बनाया गया है और 179 पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. इसके अलावा स्वास्थ्य अधिकारी को इस अभियान में जोड़ा गया है.

उपायुक्त गणेश कुमार ने जहां 3 दिन तक चलने वाले इस पल्स पोलियो कार्यक्रम का उद्घाटन किया तो वहीं इस अभियान का शुभारंभ जिले के प्रखंड मुख्यालय में आयोजित समारोह में पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ किया. एक भी बच्चा छूटे नहीं शत प्रतिशत बच्चे को पोलियो की दवा पिलाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details