झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस के नाम पर फर्जी नोटिस भेजकर उगाही करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो सदस्य गिरफ्तार - जामताड़ा न्यूज

जामताड़ा के साइबर ठगों (Jamtara cyber criminals gang) ने ठगी का नया हथकंडा अपनाया है. दिल्ली पुलिस के नाम पर फर्जी नोटिस भेजकर उगाही करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर (Fake notice in name of Delhi Police) दिया है. दो सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है.

forgery gang jamtara busted
दिल्ली पुलिस के नाम पर फर्जी नोटिस

By

Published : Oct 3, 2022, 7:42 PM IST

जामताड़ा: साइबर थाना पुलिस ने दिल्ली पुलिस का अधिकारी बनकर पैसे उगाही करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. साइबर थाना पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से फर्जी नोटिस और लैपटॉप बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें-जामताड़ा में साइबर अपराधियों के अड्डों पर पुलिस ने की छापेमारी, 10 गिरफ्तार

पूरे देश में साइबर अपराध के मामले में बदनाम जामताड़ा के साइबर अपराधी (Jamtara cyber criminals gang) भोले भाले लोगों को ठगने का नित नया हथकंडा अपना रहे हैं. अब पुलिस ने साइबर अपराधियों के ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसके सदस्य फर्जी बैंक अधिकारी, फर्जी बिजली विभाग का अधिकारी और दिल्ली पुलिस का अधिकारी बनकर साइबर ठगी करते थे. गिरोह के सदस्य पुलिस अधिकारी बनकर फर्जी नोटिस भेजते थे और लोगों से पैसे उगाही करते थे.

देखें पूरी खबर

जामताड़ा साइबर थाना ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से एक लैपटॉप और फर्जी नोटिस बरामद किए हैं. आरोपियों के नाम विधान चंद सरखेल और दूसरा कुंदन झा बताए गए हैं. वहीं इस गिरोह का एक सदस्य फरार बताया जा रहा है.


साइबर डीएसपी ने दी जानकारीःसाइबर डीएसपी मंजुरोल होदा ने बताया कि पकड़े गए अपराधी साइबर सेल दिल्ली पुलिस के फर्जी अधिकारी बनकर फर्जी नोटिस भेजते थे और पैसे की उगाही करते थे. इसकी सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई और आरोपियों को पकड़ लिया गया.

डीएसपी ने बताया कि गिरोह में 3 लोग शामिल हैं, जिसमें गिरफ्तार कुंदन झा लैपटॉप से फर्जी नोटिस तैयार करता था और इसके अन्य दो सदस्य इसे भेजते थे. साइबर डीएसपी ने बताया कि तीसरा आरोपी भागने में सफल रहे, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साइबर डीएसपी ने बताया कि इसके अलावा सहजाद अंसारी नाम के साइबर अपराधी को भी पकड़ा गया है, जो राजस्थान के विभिन्न एटीएम से साइबर ठगी करता था, जिसके पास से कई एटीएम और नगद पैसा मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details