जामताड़ाः जिले में कोरोना मरीज पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद हड़कंप मचा है. नागरिकों में दहशत का माहौल है. राज्य में कुल मरीजों की संख्या 83 हो गई है. दूसरी ओर जामताड़ा जिला प्रशासन बेहद सतर्क है. यहां पाए गए 24 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज को जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 जिला परिषद के डाकबंगला भवन में बनाए गए अस्पताल के अतिरिक्त कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है.
कोरोना वायरस कोविड-19 को लेकर जामताड़ा जिला प्रशासन द्वारा उदलबनी में बने वृद्धा आश्रम भवन को कोविड-19 अस्पताल बनाया है. इसके अतिरिक्त कोविड-19 अस्पताल के लिए उदलबनी में स्थित जिला परिषद के डाकबंगला भवन को कोविड-19 अस्पताल के अतिरिक्त के रूप में चिन्हित किया है, जहां कोरोना से पॉजिटिव पाए गए मरीज को कुंडहित सेंटर से लाकर शिफ्ट कर दिया गया.
पॉजिटिव मरीज को एंबुलेंस द्वारा लाया गया और उसे सुरक्षित रखा गया है. कुंडहित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे कुल 50 और उसके संपर्क में आए मां-बाप और दोस्त का सैंपल लेकर जांच के लिए प्रशासन भेजेगा.
पॉजिटिव पाए गए 24 वर्षीय युवक कुंडहित सिंह वाहिनी हाईस्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहा था. सेंटर में एक कमरे में 2 लोगों के रहने की बात बताई गई है. बताया जाता है कि में कुल 50 लोग रह रहे हैं और इसके अलावा यह अपने मां बाप और एक दोस्त के संपर्क में आया था. प्रशासन क्वॉरेंटाइन सेंटर में सभी 50 लोगों का और उसके संपर्क में आए मां-बाप और एक दोस्त का सैंपल लेकर जांच के लिए कार्रवाई करेगा.
उपायुक्त ने दी जानकारी