जामताड़ा:जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में पब्लिक शौचालय की बदहाली की खबर ईटीवी भारत पर चलने के बाद न्यायालय प्रशासन सक्रिय हो गया है. शौचालय की स्थिति में सुधार लाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है. जिला न्यायालय प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया और शौचालय में साफ-सफाई करने का काम शुरू किया. झारखंड उच्च न्यायालय के निर्मित भवन के उद्घाटन के दौरान सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा निचली अदालतों में खासकर महिला शौचालय की स्थिति को लेकर टिप्पणी की थी.
ETV Bharat Impact: जामताड़ा व्यवहार न्यायालय परिसर में सुधरने लगी शौचालय की हालत, लोगों ने जताया आभार - ETV Bharat Impact
जामताड़ा व्यवहार न्यायालय के शौचालय में लोग जाने से कतराते थे. गंदगी के कारण जाने से परहेज करते थे. स्थिति ऐसी थी कि नाक बंद करके भी जाना मुश्किल होता था.
महिलओं को दिक्कत:जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में बने शौचालय की स्थिति नारकीय बनी हुई थी. इससे जुड़ी खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. आम लोगों की परेशानी के बारे में जानकारी दी थी. नतीजा शौचालय की साफ-सफाई का काम शुरू किया गया. इससे अब न्यायालय परिसर में आने वाले लोगों को परेशानी नहीं होगी. विशेषकर महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.
लगे थे ये आरोप: लोगों का कहना था कि जिला व्यवहार न्यायालय का शौचालय बहुत गंदा होता था. नाक बंदकर के भी लोगों को जाने में परेशानी होती थी. इसमें पुरुषों से ज्यादा महिलाओं को दिक्कत होती थी. महिलाओं ने अपनी पीड़ा ईटीवी भारत के बात करते हुए रखी थी.
जताया आभार:ईटीवी भारत द्वारा प्रमुखता से खबर चलाये जाने के बाद इसका असर दिखने लगा है. जिला व्यवहार न्यायालय परिसर के पब्लिक शौचालय में साफ-सफाई का कार्यक्रम शुरू हो गया. इसके लिए न्यायालय आने-जाने वाले लोगो ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है. शौचालय की साफ-सफाई और व्यवस्थित करने का काम शुरू किए जाने को लेकर जामताड़ा के स्थानीय लोग भी खुश हैं. कहा कि न्यायालय परिसर में आम लोगों के लिए बना शौचालय काफी बदहाल स्थिति में था और चर्चा का विषय बना हुआ था.