जामताड़ा: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार द्वारा कृषि बिल बाजार समिति शुल्क पास किए जाने को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स व्यापारियों में काफी आक्रोश है. जामताड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स व्यापारियों (Jamtara Chamber of Commerce) ने सरकार से इस विधेयक को वापस लेने की मांग की है.
यह भी पढ़ेंःजामताड़ा में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में हंगामा, प्रदेश अध्यक्ष के साथ हुई धक्का मुक्की
सरकार द्वारा कृषि बाजार समिति शुल्क पास किये जाने के विरोध में इसे वापस लेने की मांग को लेकर जामताड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय विधायक इरफान अंसारी के आवास में मिलकर ज्ञापन सौंपा. सरकार द्वारा लाए गए इस बिल को बाजार समिति शुल्क को वापस लेने की मांग की और इसका पुरजोर विरोध जताया. सरकार द्वारा झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कृषि बाजार समिति शुल्क संबंधी विधेयक पास किए जाने का विरोध जताते हुए जामताड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स के चेयरमैन संजय अग्रवाल ने इसे काला कानून बताया है. चेंबर ऑफ कॉमर्स जामताड़ा के अध्यक्ष का कहना है कि इसे लागू होने से व्यापारियों और आम जनता पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा.
विधायक इरफान अंसारी ने चेंबर ऑफ कॉमर्स व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी भावना से सरकार को अवगत कराएंगे और आनन-फानन में जो बिल पास हुआ है उसे वापस करने को लेकर वे प्रयास करेंगे. विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि उनकी सरकार व्यापारियों आम जनता को राहत देने वाली सरकार है. पूर्व में इस बिल का विरोध हुआ था और सदन में किस परिस्थिति में पास हुआ इसको लेकर वे बात को रखेंगे.
जामताड़ा: सदर थाना क्षेत्र के गायछायन्द मोहल्ले में दो बंद घरों में बीते रात ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए पर हाथ साफ कर दिए. घटना के बारे में बताया जाता है कि घर वाले घर में ताला बंद कर कहीं बाहर गए हुए थे सुबह जब वापस लौटे तो घर का ताला टूटा देखा और अंदर का सारा सामान गायब पाया तत्पश्चात इसकी सूचना पुलिस को दी गई . भुक्तभोगी ने घटना के बारे में बताया कि वे लोग घर में ताला लगाकर बाहर गए थे . सुबह आकर देखे तो ताला टूटा हुआ है अंदर का नगद जेवरात कीमती सामान गायब पाया. सूचना के बाद सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.