झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दीपावली को लेकर जामताड़ा में सजा मिठाई का बाजार, मोतीचूर के लड्डू की है डिमांड - Jamtara news

खुशीयों के त्योहार दीपावली (Dipawali 2022) में लोग एक- दूसरे को गिफ्ट देकर, लोगों का मुहं मीठा कर इस पर्व का आंनंद लेते हैं. ऐसे में जामताड़ा बाजार की दुकानें अलग- अलग मिठाइयों से सज गई हैं (Different Kinds of Sweets in Jamatara).

jamtara Bazar Decorated with sweets
jamtara Bazar Decorated with sweets

By

Published : Oct 24, 2022, 10:14 AM IST

जामताड़ा: खुशियों का त्योहार, दीपावली में मीठा बनाने और खाने का भी रिवाज है. लोग मुंह मीठा भी कराते हैं और खुशियां बांटते हैं. इसे लेकर जामताड़ा बाजार की दुकानें तरह-तरह की मिठाइयों से सज गई हैं (Different Kinds of Sweets in Jamatara). लोग तरह- तरह की मिठाइयां खरीद रहे हैं लेकिन मोतीचूर के लड्डू लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें:जामताड़ा में दीपावली, काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, फुलझड़ी, मिट्टी के दिए और गणेश मूर्ति से सजा बाजार

तरह-तरह की मिठाइयां से सजा बाजार:दीपावली खुशी और उल्लास का पर्व है. इस पर्व को मनाने को लेकर कई दिनों से तैयारी शुरू हो जाती हैं. साफ-सफाई रंगाई पुताई के साथ साथ नमकीन और मीठा बनाने और खाने का दौर भी शुरू हो जाता है. जामताड़ा बाजार में दीपावली को लेकर तरह-तरह की वैरायटी वाली मीठाई से बाजार सज गया है. लोग मीठा की खरीदारी भी करने लगे हैं.

देखें वीडियो
मोतीचूर लड्डू है काफी प्रसिद्ध: ऐसे तो जामताड़ा बाजार में दीपावली को लेकर कई तरह की मिठाई और दीपावली गिफ्ट आइटम सजाया गया है. लेकिन इसमें सबसे ज्यादा प्रसिद्ध मोतीचूर लडडू और गुलाब जामुन ज्यादा लोग पसंद करते हैं. लोग मोतीचूर लड्डू और तरह-तरह के लड्डू से अपना दीपावली मनाते हैं खुशियां बांटते हैं. मीठा दुकानदार बताते हैं कि मोतीचूर लड्डू, गुलाब जामुन, काजू बर्फी लोग ज्यादा पसंद करते हैं.

खुशी के इस त्योहार दीपावली में नमकीन, मीठा बनाने और खीलाने का दौर भी शुरू हो जाता हैं. दीपावली में मिठा गिफ्ट देने और मुंह मिठा करानें की परंपरा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details