जामताड़ा: स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की शीघ्र जांच के लिए ट्रूनेट मशीन 15 जिलों में उपलब्ध कराई है. जहां मशीन से कोरोना की जांच की जा रही है. संथाल परगना के लगभग सभी जिलों में यह सेवा शुरू कर दी गई है, लेकिन जामताड़ा जिला अब तक इससे अछूता है. जिले में शीघ्र ही ट्रूनेट मशीन उपलब्ध कराने और इसकी जांच के लिए कार्रवाई करने को लेकर जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है. विभाग ने जल्द ही ट्रूनेट मशीन जिला में उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया है.
मशीन से 1 दिन में 20 कोरोना मरीजों की हो सकेगी जांच
ट्रूनेट मशीन लगने से जिले के लोगों के साथ स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को कोरोना जांच में परेशानी से मुक्ति मिलेगी. जानकारी के अनुसार 1 दिन में इस मशीन से करीब 20 कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच हो सकेगी.
ये भी पढ़ें-आपसी वर्चस्व में मारा गया डॉन कुणाल सिंह, हत्याकांड का तार डब्लू सिंह गिरोह से जुड़ा
जामताड़ा में शीघ्र ही ट्रूनेट मशीन से कोरोना की जांच शुरू किए जाने की जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त गणेश कुमार ने बताया कि संथाल परगना के सभी जिलों में ट्रूनेट मशीन से जांच शुरू हो गई है. उपायुक्त ने बताया कि जो जांच शुरू होने से 14 दिन से अधिक क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे हैं, उनको और साथ ही जिले के अन्य लोगों को राहत मिलेगी. वहीं, रिपोर्ट को लेकर जो विधि व्यवस्था उत्पन्न होने की समस्या बनी रहती थी इन सारी समस्याओं से मुक्ति मिल जाएगी.