झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

इरफान अंसारी ने दिया विधायक अनंत ओझा को कांग्रेस में आने का न्योता, DC पर कार्रवाई की मांग - Jamtara News

साहिबगंज में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान एक विधायक को डीसी ने उठा दिया था. जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ. उसी पर जामताड़ा से कांग्रेस विधायक और प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे सभी विधायक का अपमान बताया है.

प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी

By

Published : Sep 5, 2019, 10:21 AM IST

जामताड़ा: कांग्रेस विधायक और प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान उन्हीं के दल के विधायक को डीसी द्वारा उठा दिए जाने के वीडियो वायरल होने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. विधायक इरफान अंसारी ने इस घटना को विधायक का अपमान बताया है. उन्होंने डीसी पर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने विधायक अनंत ओझा को भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस में आने की नसीहत भी दी.

देखें पूरी खबर


विधायक इरफान अंसारी रांची से लौटने पर जामताड़ा में अपने आवास में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बोले. विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि इससे बड़ी दुखद बात क्या हो सकती है. जब मुख्यमंत्री के सामने एक विधायक को डीसी उठा देता है. उन्होंने इस घटना को एक विधायक का अपमान नहीं बल्कि राज्य के सभी विधायक का अपमान बताया है.

ये भी देखें- विधायक अनंत ओझा को उठाकर खुद बैठे DC, लगाए घर-घर रघुवर के नारे
विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य में अफसरशाही हावी हो गयी है. एक मुख्यमंत्री के सामने डीसी विधायक को उठा देता है. फिर भी मुख्यमंत्री चुप रहते हैं. उन्होंने कहा जब विधायिका का सम्मान ही नहीं बचेगा तो विधायक किस बात के. उन्होंने अनंत ओझा को नसीहत दी कि उन्हें पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में आ जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस टिकट देकर चुनाव लड़ाएगी और चुनाव जीताएगी भी. उन्होंने डीसी पर तुरंत कार्रवाई करते हुए राज्य से बाहर कर देने की मांग की.

क्या है मामला
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने संथाल दौरा के क्रम में कई कार्यक्रम में शिरकत की थी. इस दौरान साहिबगंज में आयोजित एक कार्यक्रम के क्रम में विधायक अनंत ओझा को मुख्यमंत्री के सामने से उठा दिए जाने को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसके बाद मीडिया ने भी इस खबर को बहुत चलाया. जिसके बाद से इसे लेकर राजनीति गर्मा गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details