जामताड़ा: विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि वे सरकार में मंत्री नहीं है तो क्या हुआ सरकार तो उन्ही की है. उनका पूरा काम सरकार को करना होगा. इस दौरान उन्होंने विधानसभा में अपने क्षेत्र के उठाए गए मुद्दों के बारे में बात की.
ये भी पढ़ें-लातेहार के सदर अस्पताल में विक्षिप्त से दुष्कर्म, सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल
मंत्री नहीं है तो क्या सरकार तो हमारी है
कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी ने कहा है कि सरकार में मंत्री नहीं है फिर भी सरकार उनकी है और सरकार को उनका सब काम सरकार को करना होगा. विधायक इरफान अंसारी बजट सत्र विधानसभा का समाप्त होने के बाद जामताड़ा पहुंचने पर अपने आवास में पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बजट सत्र के दौरान उन्होंने सभी समुदायों के विकास के लिए आवाज उठाया है.
मिहिजाम कानगोई रेलवे फाटक पर जल्द बनेगा ओवर ब्रिज
विधायक के कहा कि बजट सत्र के दौरान उन्होंने जामताड़ा मिहिजाम कानगोई रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण कराने को लेकर आवाज उठाई है और शीघ्र मिहिजाम कानगोई रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण होगा. विधायक ने कहा कि जामताड़ा के मिहिजाम रोड पर बनने वाली ओवरब्रिज और शाहरड़ाल रेलवे फाटक पर बन रहें है. ओवरब्रिज का शीघ्र ही उद्घाटन करेंगे. उन्होंने कहा कि विकास काम में कोई कमी नहीं आएगी विकास काम पूरा होगा.
बिहार विधानसभा में घटी घटना को लोकतंत्र का हमला बताया
इरफान अंसारी ने बिहार विधानसभा मे घटी घटना की निंदा करते हुए, विपक्ष के विधायकों पर मारपीट और हमला को लोकतंत्र का हमला बताया. साथ ही भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जबरन भाजपा और एनडीए के लोग लोगों पर कानून थोपना चाहती है. जबरन कृषि बिल को लाया गया और जबरन बिहार में नया पुलिस कानून लागू करने का काम किया जा रहा है, जिसका कि विपक्ष ने विरोध किया. जिस पर विधायकों का लाठी डंडे से पीटा गया जो कि एक लोकतंत्र के लिए काफी निंदनीय घटना है. विधायक ने भाजपा पर जबरन किसानों के लिए काला कानून लागू कर दिए जाने का आरोप लगाया कहा जब किसान नहीं चाहते हैं, तो ऐसे कानून को जबरन भाजपा लागू करना चाहती है.