झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा के 'गणित' में उलझी कांग्रेस, विधायक इरफान ने कहा- BJP की बी टीम है जेवीएम - ईटीवी भारत

झारखंड में महागठबंधन के तहत सीटों का बंटवारा हो गया है लेकिन कांग्रस के अंदर खींचतान जारी है. जेवीएम कोटे से प्रदीप यादव को टिकट दिए जाने का विधायक इरफान अंसारी लगातार विरोध कर रहे हैं.

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी

By

Published : Apr 1, 2019, 2:46 PM IST

जामताड़ा: झारखंड में महागठबंधन ने सीट शेयरिंग कर भले ही पेंच सुलझा लिया हो. लेकिन गोड्डा के'गणित' पर कांग्रेस को अपनों का ही विरोध झेलना पड़ रहा है. विधायक इरफान अंसारी गोड्डा लोकसभा सीट से महागठबंधन प्रत्याशी प्रदीप यादव को भाजपा की बी टीम करार दिया है. विधायक ने चतरा की तर्ज पर पार्टी से गोड्डा में भी फ्रेंडली चुनाव लड़ने की मांग की है.

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी

विधायक इरफान अंसारी गोड्डा लोकसभा सीट से कांग्रेस को टिकट नहीं दिए जाने और अल्पसंख्यक को नजरअंदाज किए जाने पर नाराज चल रहे हैं. विधायक इरफान अंसारी ने पार्टी के आलाकमान से पुनर्विचार कर गोड्डा लोकसभा सीट चतरा की तर्ज पर फ्रेंडली चुनाव लड़ने की मांग की है.

विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि गोड्डा लोकसभा सीट से प्रदीप यादव चुनाव जीत नहीं सकते हैं. प्रदीप यादव को विधायक ने भाजपा को बी टीम करार दिया है. विधायक ने आगे कहा कि राज्य में 18% अल्पसंख्यक है जो महागठबंधन जिताने और वोट देने का काम करते हैं. ऐसे में उनकी भावनाओं का कद्र करना चाहिए. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि चतरा सीट पर कांग्रेस फ्रेंडली चुनाव लड़ सकती है, तो गोड्डा लोकसभा सीट में भी कांग्रेस को फ्रेंडली चुनाव लड़ना चाहिए.

उन्होंने पार्टी के आलाकमान से इस पर पुनर्विचार करते हुए पार्टी कांग्रेस के कार्यकर्ता और अल्पसंख्यकों की भावना की कद्र करने की बात कही. उन्होंने कहा कि वह पार्टी को बचाना चाहते हैं जेवीएम को नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details