जामताड़ाः झारखंड के जामताड़ा विधानसभा सीट से दोबारा कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी अपना भाग्य आजमाएंगे. पार्टी ने दोबारा जामताड़ा विधानसभा सीट से टिकट देकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. पार्टी ने इरफान अंसारी को जामताड़ा से उम्मीदवार बनाए जाने और गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने के फैसले के बाद जामताड़ा पहुंचने पर उनके पार्टी समर्थकों कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है.
जामताड़ा विधानसभा सीट से इरफान अंसारी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी होंगे. कांग्रेस पार्टी ने इरफान अंसारी को दोबारा जामताड़ा विधानसभा सीट से टिकट देकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. इरफान अंसारी कांग्रेस के जामताड़ा के विधायक हैं. 2014 में भाजपा को हराकर इरफान अंसारी विधायक बने थे. भारतीय जनता पार्टी दूसरे स्थान पर रही थी. तीसरे स्थान पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी थे. इस बार जामताड़ा विधानसभा चुनाव में विधायक इरफान अंसारी झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन के तहत साझा प्रत्याशी होंगे.