जामताड़ा: प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की ओर से कांग्रेस के कृषि बिल को लेकर किए जा रहे विरोध और आंदोलन को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है. विधायक इरफान अंसारी ने कांग्रेस को किसान का हितैषी बताया है.
ये भी पढ़ें:बायोडायवर्सिटी पार्कः भुखमरी की कगार पर 36 दैनिक वेतन भोगी मजदूर, सीएम से लगाए बैठे हैं राहत की आस
भाजपा पर लगाया किसान विरोधी होने का आरोप
विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया. विधायक का कहना था कि भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है. भाजपा किसानों को मारने का काम कर रही है.
उपचुनाव में जीत का दावा
विधायक इरफान अंसारी ने बेरमो और दुमका में होने वाले उप चुनाव में यूपीए गठबंधन के पक्ष में मतदाताओं का रुझान मिलने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि दोनों उपचुनाव में यूपीए गठबंधन की भारी जीत होगी. भाजपा को लेकर जनता में काफी अंतर विरोध है, जो आने वाले चुनाव के परिणाम बता देंगे.
भाजपा के नेता पर लगाया पिकनिक मनाने का आरोप
विधायक इरफान अंसारी ने दुमका उपचुनाव में भाजपा नेताओं के दौरे को लेकर पिकनिक मनाने का आरोप लगाया है. विधायक ने कहा है कि भाजपा नेता दुमका उपचुनाव के प्रचार के दौरान दौरा करने में जनता के बीच नहीं जाकर पिकनिक मना रहे हैं.