जामताड़ा: झारखंड सरकार को अस्थिर करने और विधायकों की खरीद फरोख्त मामले पर झारखंड में राजनीतिक बवाल मचा हुआ है. पूरे मामले में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक इरफान अंसारी की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं. अब इसी मामले में इरफान अंसारी ने सफाई देते हुए कांग्रेस के लोगों पर ही साजिश के तहत उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में सरकार गिराने की साजिश पर बोले महाराष्ट्र के विधायक-मेरी औकात इतनी नहीं
अमित मंडल के इलाज के लिए गया था दिल्ली
विधायक इरफान अंसारी ने कहा बीजेपी की इतनी क्षमता नहीं है कि वो उन्हें खरीद सके, उन्होंने कहा बीजेपी के साथ वे किसी कीमत पर नहीं जा सकते. इसके साथ ही उन्होंने कहा वे अमित मंडल के इलाज के लिए दिल्ली गए थे. उन्होंने कहा कांग्रेस के लोग उनको आगे बढ़ता नहीं देख सकते हैं, इसलिए बदनाम करने में लगे हुए हैं.
कांग्रेस का सच्चा सिपाही
विधायक इरफान अंसारी ने खुद को कांग्रेस का सच्चा सिपाही बताया है. उन्होंने कहा सूर्य इधर से उधर हो सकता है लेकिन वे अपना पाला नहीं बदल सकते हैं. विधायक इरफान अंसारी ने खुद को सरकार का वफादार भी बताया है.
साजिश रचने वालों का करेंगे पर्दाफाश
विधायक इरफान अंसारी ने अपनी ही पार्टी के लोगों को चेतावनी भी दी है. उन्होंने कहा जो उन्हें बदनाम करने के लिए साजिश रच रहे हैं उनका पर्दाफाश वे जल्द करेंगे.
जांच कराने की मांग
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की भी मांग की है. उन्होंने कहा सीबीआई से इस मामले की जांच करायी जाए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Government: विधायक खरीद फरोख्त मामला, मंगलवार को कांग्रेस रखेगी अपना स्टैंड
क्या है पूरा मामला
बता दें कि झारखंड में सरकार गिराने की साजिश के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इस मामले में अनुसंधान कर रही है. खबर के मुताबिक इस मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपी, कांग्रेस के 3 विधायकों के संपर्क में थे और उनके साथ 15 जुलाई को दिल्ली भी गए थे. दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से कांग्रेस के विधायकों ने मुलाकात भी की थी. महाराष्ट्र के दो नेता चंद्रशेखर राव बावनकुले और चरण सिंह से दिल्ली में मुलाकात हुई थी. दिल्ली में तीनों विधायकों को एडवांस में एक करोड़ रुपए देने की बात हुई थी, लेकिन पैसे नहीं मिलने पर नाराज तीनों विधायक रांची लौट गए थे. अब इसी मामले पर विधायक इरफान अंसारी ने सफाई दी है.