जामताड़ा: रांची में बुधवार को झारखंड के कई विधायक ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी ने सुखदेव भगत और मनोज यादव पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इरफान अंसारी ने बीजेपी पर धनबल और प्रलोभन देकर नेताओं को तोड़ने का आरोप लगाया है.
इरफान अंसारी ने कहा कि जिस पार्टी ने विधायक बनाया और सम्मान देने का काम किया, वैसी पार्टी को छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है. उन्होंने कहा कि जो पार्टी का नहीं हुए वह बीजेपी के भी नहीं हो सकते. उन्होंने पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं को पार्टी के साथ गद्दारी करने का भी आरोप लगाया.