जामताड़ा: जिले के नारायणपुर प्रखंड में सफेद मिट्टी निकालने के दौरान 3 महिलाओं की मौत हो गई थी. प्रशासन ने इस घटना की जांच तेज कर दी है. अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडे ने बताया कि सफेद मिट्टी की चाल धंसने से हुई महिलाओं की मौत की घटना को लेकर प्रशासन जांच कर रहा है, इसमें किसकी लापरवाही है, कौन दोषी है जांच के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
जामताड़ाः सफेद मिट्टी निकालने के दौरान तीन महिलाओं की मौत मामले में जांच शुरू, प्रशासन ने बंद कराई सुरंग - जामताड़ा में सफेद मिट्टी
जामताड़ा के नारायणपुर प्रखंड में सफेद मिट्टी निकालने के दौरान चाल धंस गया था, जिससे तीन महिलाओं की मौत हो गई थी. इस घटना की प्रशासन ने जांच तेज कर दी है.
![जामताड़ाः सफेद मिट्टी निकालने के दौरान तीन महिलाओं की मौत मामले में जांच शुरू, प्रशासन ने बंद कराई सुरंग investigation-started-in-case-of-death-of-three-women-while-extracting-soil-in-jamtara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9077688-thumbnail-3x2-ss.jpg)
सफेद मिट्टी की सुरंग को किया गया बंद
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि सफेद मिट्टी के खनन के दौरान बने सुरंग को जेसीबी मशीन से पूरी तरह बंद करा दिया गया है और स्थानीय स्तर पर अंचल अधिकारी और नारायणपुर थाना प्रभारी को निगरानी के लिए कहा गया है, ताकि वहां पर फिर से मिट्टी निकालने के लिए ग्रामीण महिलाएं न जा सकें और इस घटना की पुनरावृत्ति न हो.
इसे भी पढ़ें:- झारखंड : जामताड़ा में अवैध खनन के दौरान हादसा, चार की मौत
नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत मझिलाडीह गांव स्थित सफेद पहाड़ में अवैध रूप से सफेद मिट्टी निकालने के दौरान 3 महिलाओं की जान चली गई थी. अब प्रशासन की नींद टूट गई है और इसकी जांच की जा रही है.