जामताड़ा: जामताड़ा विधानसभा से एकमात्र महिला प्रत्याशी पूर्व विधायक की पत्नी चमेली देवी आजसू के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. आजसू प्रत्याशी चमेली देवी ने महिला सुरक्षा को अपना मुख्य मुद्दा माना है. उनका कहना है कि वह महिलाओं को सुरक्षित करने के लिए लड़ाई लड़ेंगी.
महिला सुरक्षा मुख्य मुद्दा
जामताड़ा विधानसभा से पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया ने अपनी पत्नी चमेली देवी को चुनाव मैदान में उतारा है. चमेली देवी आजसू के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. चमेली देवी को पूरा भरोसा है कि उनके पति पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया ने दो बार विधायक कार्यकाल में जो विकास कार्य किया, उसका उन्हें भरपूर समर्थन मिलेगा. चमेली देवी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि पहले पर्दे के पीछे अपने पति के साथ राजनीति में साथ देती रही, अब वह खुलकर सामने राजनीति में आई हैं.
पति के नक्शे कदम पर है चलना
चमेली देवी का कहना है कि पुरुषों से आगे महिलाएं हैं. चमेली देवी ने दावा किया उनके पति का जो अधूरा काम रह गया है, उसे पूरा करने का काम वह करेंगी और अपने पति के नक्शे कदम पर चलेंगी. उनका कहना है कि कहा कि जामताड़ा विधानसभा में महिला सुरक्षित नहीं हैं. उन्हें इस क्षेत्र की हर महिला को सुरक्षित करना है और यह उनका पहला कर्तव्य होगा.