जामताड़ाःजिला पुलिस ने मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने पूरे गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के सभी 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरोह के सभी अपराधियों को करमाटांड़ थाना के हेट बिठरा गांव से पकड़ा. पुलिस ने पकड़े गए गिरोह के सभी सदस्यों के पास से मोबाइल टावर से चोरी किए गए बैटरी और उपयोग में लाने वाले औजार बरामद किया है.
पुलिस ने चोरी की बैटरी 24, मोबाइल 11, चाकू पांच, पलास 5, कटर एक पीस, टैसर दो, सलाई रेंच 5, स्क्रुड्राइवर विभिन्न प्रकार के 10 पीस और एक ऑटो बरामद किया है. पकड़े गए सभी अपराधी पश्चिम बंगाल बिहार और राज्य के कई जिलों में भी पहले भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है. पकड़े गए सभी सातों अपराधी अंतरराज्यीय मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य हैं जो पश्चिम बंगाल, बिहार के अलावा राज्य के विभिन्न जिलों में घटना को अंजाम देने का काम करते हैं.
ये भी पढ़ें-पूर्व सीएम रघुवर दास पर झामुमो का पलटवार, कहा- सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाए भाजपा