झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौत, ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम - नारायणपुर स्वास्थ्य केंद्र

नारायणपुर थाना क्षेत्र के पथरोडीह गांव में सड़क दुर्घटना में घायल एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. इससे गुस्साए लोगों ने गुरुवार को शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.

injured-woman-in-road-accident-dies
सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौत

By

Published : Mar 11, 2021, 10:45 PM IST

जामताड़ा: जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के पथरोडीह गांव में सड़क दुर्घटना में घायल एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. इससे गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. पीड़ित परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे.

ये भी पढ़ें-5 महीने में 1200 किलोमीटर पैदल चलकर धनबाद पहुंचा शख्स, जानें पूरी कहानी

बीते 9 मार्च को भवानीपुर की रहने वाली कलावती देवी सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से जख्मी हो गईं थीं. जख्मी हालत में उसे नारायणपुर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया, जहां उसकी नाजुक स्थिति देखते हुए धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि धनबाद में घायल का इलाज चल रहा था, लेकिन इलाज के क्रम में गुरुवार को उसकी मौत हो गई. इससे परिजन खफा हो गए. गुरुवार को महिला की मौत हो जाने के बाद जब उसका लाश लेकर परिजन गांव पहुंचे तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए और कर्माटाडव नारायणपुर मुख्य सड़क पर लाश रखकर धरने पर बैठ गए और आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर दिया. परिजनों का कहना था कि इसे लेकर उचित मुआवजा दिया जाए और कारवाई की जाए. इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. तब जाकर जाम खुल सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details