जामताड़ा: झारखंड में अमानवीय घटना घटी है (Inhuman Incident Jharkhand). बकरी चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़कर पेड़ से बांध दिया. युवक को घंटों पेड़ से बांधे रखा और जमकर उसकी पिटाई की गई (Youth beaten up for goat theft in Jamtara). मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को छुड़ाया.
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में बकरी की चोरी! झारखंड में घुसकर भीड़ ने ले ली एक शख्स की जान, जांच में जुटी दो राज्यों की पुलिस
मामला सदर थाना क्षेत्र के तिलाबाद गांव का बताया जाता है, जहां बकरी चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों ने भाग रहे युवक को पकड़ लिया और उसे जमकर धुनाई कर दी. बाद में उसे एक पेड़ से बांध दिया गया. युवक को पेड़ से घंटों बांधे रखा गया. बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराया और अपने साथ थाना ले आई.
क्या है पूरा मामलाः ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी युवक कुछ दिनों से गांव में घूम रहा था. ग्रामीणों को शक था, इसलिए इस पर नजर रखे हुए थे. सोमवार तड़के सुबह ग्रामीणों ने देखा कि आरोपी युवक बकरी की चोरी कर लेकर जा रहा है, तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और एक पेड़ से बांध कर उसकी धुनाई कर दी. इसी बीच ग्रामीणों में से किसी ने इसका पूरा वीडियो बना लिया.
ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया युवक देवघर जिले के गौरव थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल इस मामले में पुलिस छानबीन में जुटी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.