जामताड़ा: देवघर और धनबाद आयकर अधिकारियों की संयुक्त टीम ने जामताड़ा के बड़े-बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में छापेमारी की. करीब रात भर आयकर अधिकारियों की टीम ने हार्डवेयर और कपड़ा व्यवसायियों के बड़े-बड़े संस्थानों में अलग-अलग टीम बनाकर कागजों को खंगाला.
जामताड़ा में धनबाद और देवघर के आयकर विभाग की संयुक्त छापेमारी, व्यापारियों के खंगाले गए दस्तावेज
टीम ने दस्तावेजों को खंगाल कर स्टॉक और उनके विक्रय पंजीकरण की मिलान किया. आयकर अधिकारियों की टीम का काम देर रात से शुरू हुई और सुबह तक चलता रहा है.
टीम ने दस्तावेजों को खंगाल कर स्टॉक और उनके विक्रय पंजीकरण की मिलान किया. आयकर अधिकारियों की टीम का काम देर रात से शुरू हुई और सुबह तक चलता रहा है. आयकर अधिकारियों की टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि धनबाद और देवघर के कुल 15 आयकर अधिकारियों की टीम छापेमारी कर रही है. सभी दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है और आगे सारी जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
आयकर अधिकारियों की कार्रवाई से जामताड़ा बाजार के दुकानदारों में हड़कंप मच गया. जैसे ही आयकर अधिकारियों की टीम ने कार्रवाई करनी शुरू की जामताड़ा के सभी दुकानदार शटर गिराकर रफू चक्कर हो गए.