झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में धनबाद और देवघर के आयकर विभाग की संयुक्त छापेमारी, व्यापारियों के खंगाले गए दस्तावेज - इनकम टैक्स

टीम ने दस्तावेजों को खंगाल कर स्टॉक और उनके विक्रय पंजीकरण की मिलान किया. आयकर अधिकारियों की टीम का काम देर रात से शुरू हुई और सुबह तक चलता रहा है.

जानकारी देते आयकर अधिकारी

By

Published : Mar 8, 2019, 1:05 PM IST

जामताड़ा: देवघर और धनबाद आयकर अधिकारियों की संयुक्त टीम ने जामताड़ा के बड़े-बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में छापेमारी की. करीब रात भर आयकर अधिकारियों की टीम ने हार्डवेयर और कपड़ा व्यवसायियों के बड़े-बड़े संस्थानों में अलग-अलग टीम बनाकर कागजों को खंगाला.

टीम ने दस्तावेजों को खंगाल कर स्टॉक और उनके विक्रय पंजीकरण की मिलान किया. आयकर अधिकारियों की टीम का काम देर रात से शुरू हुई और सुबह तक चलता रहा है. आयकर अधिकारियों की टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि धनबाद और देवघर के कुल 15 आयकर अधिकारियों की टीम छापेमारी कर रही है. सभी दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है और आगे सारी जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देते आयकर अधिकारी

आयकर अधिकारियों की कार्रवाई से जामताड़ा बाजार के दुकानदारों में हड़कंप मच गया. जैसे ही आयकर अधिकारियों की टीम ने कार्रवाई करनी शुरू की जामताड़ा के सभी दुकानदार शटर गिराकर रफू चक्कर हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details