झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चिरेका में 3D को-ऑर्डिनेट मशीन का किया गया शुभारंभ, उत्पादन कार्य को मिलेगी गति - उत्पादन कार्य को देगा अधिक गति

जामताड़ा में रेल इंजन उत्पादन कार्य की गति को अधिक रफ्तार देने के उद्देश्य से चिरेका में एक नए सीएनसी ट्रैवलिंग ब्रिज -3 डी को-ऑर्डिनेट मापन मशीन का शुभारंभ किया गया. इसका शुभारंभ सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक, चिरेका ने किया. चिरेका प्रशासनिक सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यह यंत्र पूरी तरह से स्वचालित तीन आयामी मापन मशीन है.

Inauguration of 3D Co-ordinate Measurement Machine in jamtara
चिरेका में 3D ऑडिनेट मशीन का किया गया शुभारंभ

By

Published : Mar 17, 2021, 12:54 PM IST

जामताड़ा: रेल इंजन उत्पादन कार्य की गति को अधिक रफ्तार देने के उद्देश्य से सफल बनाने के लिए चिरेका में एक नए सीएनसी ट्रैवलिंग ब्रिज -3 डी को-ऑर्डिनेट मापन मशीन का शुभारंभ किया गया. इसका शुभारंभ चिरेका महाप्रबंधक सतीश कुमार कश्यप ने किया.

ये भी पढ़ें-रघुवर सरकार में चलते थे स्पेशल ब्रांच के दो कार्यालय, सरयू राय के सवाल पर गृह, कारा-आपदा प्रबंधन विभाग ने दिया जवाब

चिरेका में 3 डी को-ऑर्डिनेट मापन मशीन का उद्घाटन

रेल इंजन उप-घटकों की ज्यामिति जैसे ट्रेक्शन मोटर, सस्पेंशन ट्यूब, एक्सल बॉक्स आदि की सटीक माप सक्षम करने में तथा लोकोमोटिव के उप-घटकों की गुणवत्ता और विश्वसनीयता में भी सुधार करने में यह मशीन सहायक होगी.

पूरी तरह से स्वचालित हैं मशीन
चिरेका प्रशासनिक सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यह यंत्र पूरी तरह से स्वचालित तीन आयामी मापन मशीन है. जिससे त्वरित परिवर्तन स्टाइलस कॉन्फ़िगरेशन की टच ट्रिगर की जांच की जाती है और बेहतर सटीकता, कम सेटअप समय, सुविधाजनक ऑपरेटर प्रभाव को कम करने, माप की पुनरावृत्ति में सुधार के साथ साथ लाइव रीडिंग और मूवमेंट जैसी कारगर सुविधाएं प्राप्त होती हैं. थर्मल कम्पेसटर सिस्टम की यह मशीन ग्रेनाइट की सतह प्लेट और वाय- अक्ष गाइड रेल के साथ थर्मल विचलन और उच्च कठोरता शरीर की देखभाल के लिए अनुकूल मशीन है.

चितरंजन रेल इंजन कारखाना एशिया का सबसे बड़ा रेल इंजन कारखाना है. जहां आए दिन नित्य नए-नए आधुनिक इंजन उत्पादन कर अपनी सफलता की ऊंचाई को छूने में सफल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details