जामताड़ा: मुस्लिम समुदाय का पवित्र रमजान महीना शुरू हो रहा है. लॉकडाउन में जिला प्रशासन ने पवित्र रमजान त्योहार के मौके पर मुस्लिम समुदाय से घर में ही रहकर इबादत करने की अपील की है. रमजान में जिला प्रशासन ने घर में ही रहकर इबादत करने की अपील की है.
शनिवार से मुस्लिमों का पवित्र महीना रमजान शुरू हो रहा है. पूरे 1 महीने तक चलने वाले इस पवित्र महीने में रोजेदार रोजा रखते हैं और अल्लाह ताला से इबादत करते हैं. कोरोना वायरस जैसी खतरनाक वैश्विक महामारी के दौर में मुस्लिम समुदाय का पवित्र महीना रमजान शुरू हो रहा है.