जामताड़ा: जिला के सदर थाना क्षेत्र के केनबना गांव में ईंट फैक्ट्री की आड़ में बालू का अवैध कारोबार (Illegal Sand Business in Jamtara) चल रहा था. जिसका जिला के खनन पदाधिकारी ने छापामारी कर खुलासा किया(District mining officer raided in jamtara). फैक्ट्री के अंदर अवैध रूप से बालू लोड हो रहे दो ट्रक को जब्त भी किया गया है.
ईंट फैक्ट्री के नाम पर चल रहा था बालू का अवैध कारोबार, खनन पदाधिकारी ने किया खुलासा - District mining officer
जामताड़ा के सदर थाना क्षेत्र में ईंट फैक्ट्री के अंदर बालू का अवैध भंडारण कर बालू की तस्करी का काम चल रहा था. जिला खनन पदाधिकारी ने अवैध कारोबार का खुलासा कर फैक्ट्री मालिक पर कार्रवाई की (District mining officer raided in jamtara)है.
यह भी पढ़ें:जामताड़ा में दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर अपराधी, ट्रांजिट रिमांड पर टीम ले गई अपने साथ
बालू का अवैध भंडारण कर बिहार भेजा जाता था: बताया जाता है कि फैक्ट्री के अंदर रात के अंधेरे में ट्रैक्टर से बालू का उठाव कर भंडारण किया जाता था और रातों-रात ट्रक से बालू को उठा कर बिहार भेज दिया जाता था. किसी को पता भी नहीं चलता था कि फैक्ट्री के अंदर क्या चल रहा है. खनन पदाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए जब्त ट्रक को जामताड़ा थाना पुलिस के हवाले कर दिया है और फैक्ट्री के मालिक पर अवैध भंडारण कर बालू का अवैध कारोबार करने के आरोप में सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज करने हेतु कार्रवाई की हैं.
जिला खनन पदाधिकारी ने दी जानकारी:इस मामले को लेकर कार्रवाई करने की जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी दिलीप महतो ने बताया कि रात के अंधेरे में गुप्त सूचना मिलने पर केनबना गांव में एक ईंट बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी की गई. जहां से दो अवैध बालू लोड करते ट्रक पकड़ा गया और काफी मात्रा में अवैध बालू का भंडारण पाया गया. खनन पदाधिकारी ने बताया कि आगे प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर कार्रवाई की जा रही है.