झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में बिक रही पश्चिम बंगाल की शराब! झारखंड सरकार को हो रहा राजस्व का नुकसान - झारखंड न्यूज

झारखंड में अवैध शराब का धंधा हो रहा है. इसको लेकर हैरान करने वाला खुलासा जामताड़ा उत्पाद विभाग की कार्रवाई में हुआ (illegal liquor business in Jamtara) है. जामताड़ा में पश्चिम बंगाल से अवैध शराब लाकर कारोबार किया जा रहा (West Bengal illegal liquor in Jamtara) है. जिससे झारखंड सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है.

illegal liquor business in Jamtara through bringing from West Bengal
जामताड़ा

By

Published : Oct 16, 2022, 10:15 AM IST

जामताड़ाः पश्चिम बंगाल की अवैध शराब जामताड़ा में खुलेआम और धड़ल्ले से बिक रही (illegal liquor business in Jamtara) है. धंधेबाज बंगाल से अवैध शराब लाकर कारोबार करते हैं. इसके लिए वो पश्चिम बंगाल से सटे इलाकों को चुनकर अवैध शराब का कारोबार (West Bengal illegal liquor in Jamtara)जमा लेते हैं. ज्यादा पैसे की चाहत में उनके इस धंधे में स्थानीय होटल संचालक भी शामिल हो जाते हैं. इस बात का खुलासा जिला उत्पाद विभाग की कार्रवाई में हुई है.

इसे भी पढ़ें- चतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बिहार बॉर्डर से 15 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त

जामताड़ा के सीमावर्ती पश्चिम बंगाल से लाखों की अवैध शराब जामताड़ा लाकर कारोबार किया (illegal liquor bringing from West Bengal) जा रहा है. झारखंड सरकार को राजस्व में नुकसान हो रहा है. ये खुलासा जिला उत्पाद विभाग की कार्रवाई से खुलासा हुआ है. बीते दिनों (8 अक्टूबर) उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई कर कालाझरिया के एक होटल से लगभग दो लाख कीमत की 42 पेटी शराब पकड़ी थी. जांच में ये पता चला कि ये अवैध शराब पश्चिम बंगाल से लाई गयी थी.

उत्पाद विभाग की ओर से बताया जाता है कि पड़ताल में ये बात सामने आया कि पश्चिम बंगाल से अवैध रूप से शराब लाकर जामताड़ा में बेची जाती है. कालाझरिया में पंचम मंडल नामक होटल संचालक पश्चिम बंगाल से अवैध रूप से शराब लाकर यहां कारोबार करता था. लेकिन इस छामेपारी की भनक लगते ही वह मौके से फरार हो गया. हालांकि उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जिला उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि जामताड़ा पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित है. ऐसे में यहां उनका अवैध कारोबार आसानी से फल-फूल रहा है. लेकिन झारखंड सरकार खुद शराब बेच रही है तो ऐसे में दूसरे राज्य से शराब लाकर झारखंड में बिक्री करने से सरकार को राजस्व का चूना लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details