जामताड़ाःरेलवे विजिलेंस (Railway Vigilance) और आरपीएफ(RPF) की टीम मंगलवार की शाम बजरंगबली चौक स्थित मां जेरोक्स नामक दुकान में छापेमारी की. इस छापेमारी में 15 से अधिक ई-टिकट बरामद किया गया. ई-टिकट मिलते ही दुकान संचालक सह बुकिंग एजेंट अभय राय को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ेंःसाइबर कैफे में अवैध तरीके से रेलवे टिकट बनाने वाला गिरफ्तार, RPF ने हजारों के ई-टिकट किया बरामद
दुकान संचालक आईआरसीटीसी के पर्सनल आईडी से टिकट बुक कर मनमाफिक कीमत पर बेचता था और रेलवे राजस्व को क्षति पहुंचा रहा था. ई-टिकट के अवैध कारोबार की गुप्त सूचना रेलवे विजिलेंस को मिली. इस सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें दुकान संचालक को रंगेहाथ पकड़ा गया है.
पर्सनल आईडी से टिकट बुकिंग
रेलवे विजिलेंस और आरपीएफ के अधिकारी इस छापेमारी के संबंध में कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. वहीं, रेलवे आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दुकान से बरामद ई-टिकट जुलाई और अगस्त माह की है. इसके साथ ही सभी टिकट एजेंट आईडी से नहीं, बल्कि आईआरसीटीसी के पर्सनल आईडी से बुक किया गया है.
वेबसाइट हैक को लेकर की जा रही पूछताछ
मिली जानकारी के अनुसार बुकिंग एजेंट के पास से रेड मिर्ची नामक सॉफ्टवेयर भी मिला है, जिससे आईआरसीटीसी की वेबसाइट हैक कर ई-टिकट की बुकिंग की जा रही थी. आरपीएफ के सूत्रों ने बताया कि रेड मिर्ची सॉफ्टवेयर से हैक करने के बाद बुकिंग प्रोसेस तेज हो जाता है. इससे तत्काल टिकट की बुकिंग में आसानी होती है. इसके लेकर भी एजेंट से पूछताछ की जा रही है, ताकि अन्य फ्रॉड को गिरफ्तार किया जा सके.