झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ILLEGAL ARMS FACTORY JAMTARA: आर्म्स फैक्ट्री मामले में महिलाएं गिरफ्तार, मोहर्रिर के घर से चित्तरंजन रेलवे स्टेशन के जरिये होती थी सप्लाई - कोर्ट मोहर्रिर के घर में हथियार फैक्ट्री

कोलकाता एसटीएफ ने शुक्रवार रात मिहिजाम के सहरडाल गांव में कोर्ट मोहर्रिर के घर में अवैध आर्म्स फैक्ट्री जामताड़ा का भंडाफोड़ (Illegal Arms Factory Jamtara) किया था. कोलकाता पुलिस यहां से बड़ी संख्या में अवैध हथियार और इसे बनाने की मशीन साथ ले गई थी. इस मामले में जामताड़ा पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि यहां से चित्तरंजन रेलवे स्टेशन धनबाद के जरिये हथियारों की सप्लाई की जाती थी.

ILLEGAL ARMS FACTORY JAMTARA
जामताड़ा में आर्म्स फैक्ट्री

By

Published : Oct 15, 2022, 8:13 PM IST

जामताड़ा:कोलकाता एसटीएफ की टीम ने मिहिजाम थाने के सहरडाल गांव में छापामारी की. इस दौरान कोलकाता एसटीएफ ने यहां अवैध रूप से चलाई जा रही आर्म्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ (Illegal Arms Factory Jamtara) किया. इस दौरान पुलिस टीम ने कोर्ट मोहर्रिर के घर में हथियार फैक्ट्री (Weapons factory in Court Mohrir house) से बड़ी संख्या में बने हथियार, मशीन और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए. मशीन को कोलकाता पुलिस साथ ले गई. बहरहाल मिहिजाम पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. यह भी पता चला है कि यहां से चित्तरंजन रेलवे स्टेशन के जरिये हथियारों की सप्लाई की जाती थी (Arms Supply From Chittaranjan Railway Station).

ये भी पढ़ें-जामताड़ा में अवैध आर्म्स फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में मिले हथियार, बंगाल और जामताड़ा पुलिस की कार्रवाई


बता दें कि कोलकाता एसटीएफ की टीम ने शुक्रवार रात जामताड़ा पुलिस के सहयोग से मिहिजाम थाने के सहरडाल गांव में शहजहां खां नाम के व्यक्ति के घर पर छापेमारी की. कोलकाता एसटीएफ ने यहां अवैध रूप से चलाई जा रही ऑर्म्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस का दावा है कि कोर्ट मोहर्रिर शाहजहां खां के दो मंजिले मकान के तहखाने में अवैध रूप से असलहे का निर्माण किया जा रहा था. पुलिस ने यहां से बड़ी संख्या में निर्मित हथियार, हथियार बनाने में काम आने वाली लेथ मशीन, वेंल्डिंग मशीन और अन्य उपकरण बरामद किए. सात अर्ध निर्मित पिस्टल, हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स आदि मिले हैं. इन उपकरणों को कोलकाता पुलिस अपने साथ ले गई. बताया जाता है कि आरोपी कोर्ट में मोहर्रिर का काम करता था.

देखें पूरी खबर
कोलकाता एसटीएफ के हत्थे चढ़े अपराधियों की निशानदेही पर कार्रवाईः बताया जाता है कोलकाता में एक मामले में कोलकाता पुलिस ने चार अपराधियों को पकड़ा था, जिसमें बरामद अवैध हथियार को लेकर पूछताछ की गई तो इन्होंने चौंकाने वाली जानकारी दी. इसके बाद कोलकाता एसटीएफ ने गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर जामताड़ा के सहरडाल में कार्रवाई की, जहां से यह भेद खुला. पुलिस पहले ही इस मामले के दो आरोपियों इम्तियाज और उसके बेटे को गिरफ्तार कर चुकी है. मिहिजाम पुलिस की नींद टूटीःकोलकाता एसटीएफ की टीम के मिहिजाम के सहरडाल में आर्म्स फैक्ट्री भंडाफोड़ करने के बाद अब महिजाम पुलिस की नींद टूटी है. अब पुलिस ने इस मामले में मिहिजाम थाने में रिपोर्ट दर्ज की है, जिसमें मकान के मालिक शहजाद खान के बेटे, उसके दामाद, शहजाद खान की बहू और इनके साथ रहने वाले मुंगेर के राजू नाम के व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में सबीना खातून और हसीना नाम की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में दोनों महिलाओं को जेल भेज दिया है. हालांकि बाकी अभियुक्तों की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.



यहां से होती थी हथियार सप्लाईःबताया जाता है कि सहरडाल के घर में काफी दिनों से अवैध शस्त्र फैक्ट्री जामताड़ा में चल रही थी, जहां अवैध रूप से पिस्टल, रिवाल्वर तैयार किए जा रहे थे, जिसकी भनक पुलिस को नहीं थी. मिहिजाम पुलिस ने बताया कि इसका खुलासा पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में हुआ है. हथियार को चित्तरंजन रेलवे स्टेशन के जरिये दूसरे राज्यों में भी पहुंचाया जाता था. हालांकि कहां-कहां हथियार यहां से बेचे गए, इस संबंध में पड़ताल की जा रही है.


क्या कहती है पुलिसःपुलिस निरीक्षक सुनील चौधरी ने सहरडाल में अवैध आर्म्स फैक्ट्री भंडाफोड़ मामले पर कहा कि कोलकाता एसटीएफ द्वारा पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर मिहिजाम सहरडाल के शहजाद खां के घर में छापामारी की गई थी, जहां पर अवैध रूप से हथियार बनने की फैक्ट्री मिली, जिसमें हथियार बनाने वाली मशीन के साथ निर्मित आर्म्स कोलकाता पुलिस अपने साथ ले गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details