जामताड़ा: हैदराबाद पुलिस ने जामताड़ा से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों को हैदराबाद पुलिस ने जामताड़ा न्यायालय में पेश किया उसके बाद रिमांड पर अपने साथ हैदराबाद ले गई. दोनों के खिलाफ अलग-अलग मामला हैदराबाद के साइदराबा साइबर थाना और कांचाकोला थाना में दर्ज है.
इसे भी पढ़ें: जामताड़ा में 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 3 लाख से अधिक रुपये समेत कई सामान बरामद
हैदराबाद साइबर थाना पुलिस ने जामताड़ा बाजार से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए साइबर अपराधी में एक देवघर जिला के सारठ थाना अंतर्गत ताल धारा पालोजोरी का रहने वाला बताया जा रहा है, जबकि दूसरा करमाटांड़ थाना के शिकर पोसनी गांव का रहने वाला है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए हैदराबाद पुलिस 1 सप्ताह से छापेमारी करी रही थी. पुलिस ने एक को जामताड़ा बस स्टैंड से तो दूसरे को जामताड़ा बाजार से पकड़ा. पकड़े गए साइबर अपराधियों में एक का नाम कादिर अंसारी और दूसरे का नाम बीरबल पंडित है.
साइबर अपराधियों के खिलाफ हैदराबाद में मामला दर्ज
जानकारी के अनुसार दोनों के खिलाफ हैदराबाद के सातराबाद साइबर थाना में और काचाकोला साइबर थाना में अलग-अलग मामला दर्ज है. सातराबाद साइबर थाना में कांड संख्या 1025 /20 भादवि की धारा 420 आईटी एक्ट 66 के तहत मामला दर्ज है, हैदराबाद के रहने वाले पी सरदार सिंह ने मामला दर्ज कराया है. दोनों ने फर्जी लिंक भेज कर एक मोबाइल फोन 30999 रुपये का ऑर्डर लिया था, लेकिन डिलीवर नहीं हुआ. इस बारे में जब इंक्वायरी की गई तो पता चला कि पी सरदार का ऑर्डर कैंसिल हो गया, लेकिन उनके खाते से 1 लाख 33 हजार 800 रुपये उड़ा दिया गया, जिसके बाद उन्होंने थाने में मामला दर्ज कराया, जिसके आधार पर पुलिस ने अनुसंधान शुरू की तो पता चला कि देवघर जिला के सारठ थाना क्षेत्र का रहने वाला कादिर अंसारी की पत्नी के खाते में पैसा ट्रांसफर किया गया था और उसके खाते से पैसे की निकासी की गई, जिसकी तलाश हैदराबाद साइबर थाना की पुलिस करते हुए जामताड़ा पहुंची.
इसे भी पढ़ें: जामताड़ा में साइबर अपराधों पर कसेगा शिकंजा, राज्यस्तरीय ज्वाइंट इंवेस्टिगेशन टीम करेगी जांच
शयामा राव से 6 लाख 40000 रुपये की ठगी
वहीं दूसरा मामला हैदराबाद के कांचाकोला थाना में डॉक्टर शयामा राव ने दर्ज कराया है. दोनों साइबर अपराधियों ने उनसे 6 लाख 40000 रुपये फर्जी कस्टमर केयर बन कर क्विक ऐप डाउनलोड करा कर ठगी कर ली. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में पाया कि करमाटांड़ थाना का बीरबल पंडित ने ठगी की है. हैदराबाद पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों साइबर अपराधियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.