जामताड़ा: जिले के जामताड़ा रेलवे स्टेशन परिसर में बुधवार को विशाल तिरंगा फहराया गया. देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सौ फीट ऊंचा तिरंगा लहराए जाने के आदेश जारी होने के बाद झारखंड के कई रेलवे स्टेशनों पर तिरंगा फहराया गया है. जिसको लेकर दुमका सांसद सुनील सोरेन की उपस्थिती में 100 फीट ऊंचा तिरंगा ध्वजारोहण किया गया.
जामताड़ा रेलवे परिसर में आयोजित मोमेंटम नेशनल फ्लैग के उद्घाटन के मौके पर स्थानीय विधायक इरफान अंसारी के अलावा आसनसोल डिविजन के रेल मंडल प्रबंधक और काफी संख्या में रेल अधिकारी इस ऐतिहासिक क्षण को देखने के लिए मौजूद रहे. रेल प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय ध्वज को इस मौके पर सलामी दी गई और राष्ट्रीय गान गाया गया. मुख्य अतिथि सांसद सुनील सोरेन ने रेल प्रशासन की ओर से सौ फीट ऊंचा राष्ट्रीय तिरंगा झंडा फहराने को लेकर भारत सरकार रेल मंत्रालय रेल मंत्री और प्रधानमंत्री को साधुवाद देते हुए कहा कि रेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से पूरे देश के जिला मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन में हाईमास्ट मोमेंटम नेशनल फ्लैग फहराया जा रहा है.