जामताड़ाः मिहिजाम के लोगों को इलाज की सुविधा देने के लिए करोड़ों की लागत से अस्पताल भवन (hospital building in Jamtara) बनाया गया. अस्पताल बनकर भी तैयार है लेकिन इतने बरस बीत गए यह भवन अब तक चालू नहीं हो पाया है. नतीजा यहा है कि इलाज के अभाव में लोगों को पश्चिम बंगाल जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है.
मिहिजाम में तैयार अस्पताल भवन अब तक नहीं हुआ चालू, देखरेख के अभाव में हो रहा जर्जर
जामताड़ा के मिहिजाम में तैयार अस्पताल भवन (hospital building in Jamtara) अब तक शुरू नहीं (hospital building not started yet) हुआ है. निर्माण के सालों बीतने के बाद भी जिला स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के कारण अब ये अस्पताल भवन जर्जर हो (hospital building dilapidated) रहा है.
इसे भी पढ़ें- एक अस्पताल भवन का 14 साल से अधिक का वनवास! मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी नहीं हुआ है निर्माण काम पूरा
पश्चिम बंगाल और झारखंड की सीमा पर स्थित जामताड़ा जिला के मिहिजाम शहर में इलाज की सुविधा का अभाव है. ऐसा नहीं है कि यहां कुछ नहीं है, बुनियादी ढांचे के रूप में अस्पताल भवन बनाया गया है. लोगों को इलाज की सुविधा के लिए शहर से करीब 5 किलोमीटर दूर हंसीपहाड़ी में करोड़ों की लागत से अस्पताल भवन बनाया गया है. बरसों बीत गए लेकिन यह भवन अब तक चालू नहीं हो पा (hospital building not started yet) रहा है. निर्माण के बाद से ही ग्रामीण इस अस्पताल भवन के चालू होने के इंतजार में हैं.