जामताड़ा: जिला अधिवक्ता संघ की ओर से अधिवक्ता संघ के सभागार में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य, जामताड़ा कोर्ट के न्यायिक पदाधिकारी और जिला सत्र न्यायाधीश ने भाग लिया. इस दौरान जिला सत्र न्यायाधीश ने सबको होली की बधाई दी.
जामताड़ा अधिवक्ता संघ ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन, जिल सत्र न्यायाधीश ने दी बधाई - जामताड़ा होली मिलन समारोह
जामताड़ा अधिवक्ता संघ की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें जिला अधिवक्ता संघ के सभी सदस्य, अधिवक्ता गण, जामताड़ा कोर्ट के सभी न्यायिक पदाधिकारी और जिला सत्र न्यायाधीश ने भाग लिया. जामताड़ा कोर्ट के जिला सत्र न्यायाधीश दीपक चौरसिया ने इस मौके पर सबको होली की बधाई दी.
रंगो के त्योहार होली को लेकर जामताड़ा में होली का सुरूर चढ़ने लगा है. जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. अधिवक्ता संघ के सभागार में भी जिला अधिवक्ता संघ की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें अधिवक्ता संघ के सदस्य और जामताड़ा कोर्ट के पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी. जामताड़ा कोर्ट के जिला सत्र न्यायाधीश दीपक चौरसिया ने भी इस मौके पर सबको होली की बधाई दी.
कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए खेली गई होली
जिला अधिवक्ता संघ के न्यायिक पदाधिकारियों ने आयोजित होली मिलन समारोह में सूखी होली खेल और कोविड-19 के नियमों का पालन कर आपसी भाईचारा, समाज में आपसी प्रेम और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाए रखने का संदेश दिया. जामताड़ा जिला अधिवक्ता संघ की ओर से हर साल होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है.