जामताड़ा: झारखंड हाई कोर्ट ने हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को असंवैधानिक करार देते हुए रद्द कर दिया है. जिसके बाद प्रभावित शिक्षक अपनी नौकरी को बचाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. शिक्षकों ने बैठक कर भावी रणनीति तैयार करना शुरू कर दिया है.
हाईस्कूल के शिक्षकों ने नौकरी बचाने के लिए बनाई रणनीति, सुप्रीम कोर्ट जाने का लिए फैसला - शिक्षकों का आंदोलन जारी
झारखंड हाई कोर्ट ने 13 अनुसूचित जिले के हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द कर दिया है. जिसके बाद से शिक्षकों को नौकरी जाने का डर सताने लगा है. नौकरी बचाने को लेकर शिक्षकों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. जामताड़ा के गांधी मैदान में जिले के प्रभावित शिक्षकों ने बैठक की और आगे की रणनीति तैयार की. शिक्षक सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में हैं.
झारखंड हाई कोर्ट ने 13 अनुसूचित जिले के शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द करने का फैसला दिया है. जामताड़ा भी उनमें से एक जिला जिला है, जहां लगभग 250 शिक्षकों की नौकरी खतरे में है. हाई कोर्ट में लंबे समय से सोनी कुमारी ने शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया और नियोजन को लेकर याचिका दायर की गई थी. याचिका दायर होने के बाद भी जेपीएससी के ओर से नियुक्ति प्रक्रिया जारी थी, लेकिन शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के सभी कागजात पर यह जिक्र अवश्य कर दिया जाता था कि सोनी कुमारी के दायर हाई कोर्ट शिक्षक नियुक्ति मामले में जो फैसला आएगा वह आदेश प्रभावित होगा. बावजूद इसके अभ्यर्थियों ने इसका विरोध नहीं किया. अपनी नौकरी सुरक्षित और गारंटी को लेकर जेपीएससी में कभी आवेदन नहीं दिया.