जामताड़ा: जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने संथाल में होने वाले पांचवें चरण के विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. उन्होंने अपना चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है. शनिवार को जामताड़ा में गठबंधन के प्रत्याशी कांग्रेस के इरफान अंसारी के पक्ष में चुनावी सभा कर गठबंधन की सरकार बनाने और गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
20 दिसंबर के बाद देश में बढ़ेगी महंगाई
सभा में हेमंत सोरेन ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि गठबंधन को देख विरोधी दल की हालत पस्त हो गई है. हेमंत सोरेन ने लोजपा-आजसू पर हमला किया और कहा कि सरकार में साथ रहने के बाद अलग-अलग चुनाव लड़ने के पीछे एकमात्र मकसद गठबंधन के वोटरों को बिखराव करना है. इस सभा में बढ़ती प्याज की कीमत पर भी चर्चा की गई और कहा कि 20 दिसंबर के बाद देश में महंगाई और बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए दिल्ली में निर्णय लिया गया है सिर्फ चुनाव के बाद घोषणा करना बाकी है.