जामताड़ा: जिले में एक ही सड़क निर्माण कार्य का दो बार शिलान्यास किया गया. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने जिस सड़क निर्माण का शिलान्यास किया, उसी निर्माणाधीन सड़क का शिलान्यास दोबारा दुमका के नवनिर्वाचित भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने भी किया.
नारायणपुर से जुरगुडीह और पबिया से तरणी के बीच करोड़ों की लागत से सड़क निर्माण किया जाना है. इस सड़क निर्माण को लेकर भाजपा और कांग्रेस के विधायक में श्रेय लेने की होड़ मची हुई है. जामताड़ा में इस शिलान्यास को लेकर राजनीति गरमा गई है.
इसे भी पढ़ें:-अवैध रूप से बिहार से पश्चिम बंगाल भेजे जा रहे थे पशु, झारखंड पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को किया गिरफ्तार
स्थानीय कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य का अनुशंसा हमने किया था और इसका शिलान्यास करने का अधिकार भी मुझे ही है. उन्होंने बीजेपी सांसद द्वारा दोबारा सड़क का शिलान्यास करने को गलत बताया.
वहीं, बीजेपी नेता का कहना है कि केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है. सड़क निर्माण का कार्य सरकार की ही पैसे से किया जाना है. उन्होंने कहा कि विधायक इरफान अंसारी जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं.