झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा: विक्षिप्त महिला से स्वास्थ्यकर्मी परेशान, अस्पताल में मचा रखा है उत्पात - mad woman admitted for treatment at Sadar Hospital Jamtara

जामताड़ा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती विक्षिप्त महिला से स्वास्थ्यकर्मी परेशान हैं. बताया जा रहा है कि महिला इलाज के दौरान उत्पात मचाती है. वहीं, स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार भी करती है.

Health workers worried with a mad woman admitted for treatment in jamtara
विक्षिप्त महिला से डॉक्टर परेशान

By

Published : Apr 29, 2020, 2:09 PM IST

जामताड़ा: सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती एक विक्षिप्त महिला के उत्पात और हरकत से स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टर काफी परेशान है. महिला ने पूरे अस्पताल में उत्पात मचा रखा है. इलाज कर रहे स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टरों के साथ गलत हरकत पर उतर जाती है. जिससे कि डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी काफी सहम जाते हैं.

विक्षिप्त महिला से डॉक्टर परेशान

डॉक्टरों का का कहना है कि गांव में भटकते हुए अवस्था में विक्षिप्त महिला को पुलिस ने भर्ती करवाया है. डॉक्टरों ने बताया कि यह महिला काफी उत्पात मचाती है. स्वास्थ्यकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार और गलत हरकत के कारण डॉक्टर इसका इलाज भी नहीं कर पा रहे हैं. यह महिला कौन है, कहां की है, फिलहाल इसका सही-सही पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें- झारखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 105, तीन की मौत, देश भर में अबतक 1007 की गई जान

वहीं, पुलिस इसकी जांच कर रही है. साथ ही इस महिला का सही नाम और पता लगाने में जुटी हुई है, ताकि इसका सही ठिकाने पर पहुंचा दिया जा सके. फिलहाल डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस के लिए महिला परेशानी का सबब बन चुकी है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details