जामताड़ा: कोरोना संक्रमण बचाव नियंत्रण को लेकर जहां जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है, काम कर रही है. वहीं इस वैश्विक महामारी में भी जिले के पत्रकार लोगों को खबर पहुंचाने को लेकर अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं. ऐसे पत्रकारों को जिला प्रशासन ने सुरक्षा प्रदान करने को लेकर उनके स्वास्थ्य जांच परीक्षण कराया गया है.
जांच में सभी पत्रकार पाए गए सुरक्षित एवं स्वस्थ
जामताड़ा सूचना भवन कार्यालय में चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण और जांच की कुल 14 पत्रकारों का स्वास्थ्य परीक्षण और जांच किया. जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया शामिल थे. चिकित्सकों ने जांच किए गए सभी पत्रकार सुरक्षित एवं स्वस्थ पाए गए. चिकित्सकों ने पत्रकारों का थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद उनके सांस की गतिविधि कोरोना से लक्षण संबंधित स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया.
चिकित्सकों ने पत्रकारों को दी सलाह
चिकित्सक डॉ दुर्गेश झा और महामारी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजीत कुमार दुबे ने संयुक्त रूप से पत्रकारों का कोरोना लक्षण संबंधी पूरी जांच की और स्वास्थ्य परीक्षण भी किया. डॉक्टर दुर्गेश झा ने जानकारी देते हुए बताया कि जितने भी पत्रकारों का स्वास्थ्य परीक्षण जांच की गई. इसमें सभी पत्रकार बिल्कुल स्वस्थ और सुरक्षित पाए गए हैं. इनमें किसी का भी कोरोना से संबंधित कोई लक्षण नहीं पाया गया है. चिकित्सकों ने पत्रकारों को सावधानीपूर्वक मास्क पहनकर, पानी में नहीं भीगना और कम से कम ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से अनजान व्यक्ति से 1 मीटर दूरी बनाकर बातचीत करने की सलाह दी है.
ये भी देखें- नशे की हालत में मारपीट करने वाला SI सस्पेंड, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ था वायरल
लॉकडाउन में कोरोना वैश्विक महामारी के संकट के दौर में भी जामताड़ा जिले के पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर ना सिर्फ कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे हैं बल्कि खबरों को आमजन तक पहुंचाने और उनकी समस्या का निदान करने को लेकर भी अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं. अपने जान की परवाह किए बगैर जिले के पत्रकार लोगों को महत्वपूर्ण खबरों से अवगत कराने और प्रशासन स्वास्थ विभाग पुलिसकर्मी के साथ मिलकर इस वैश्विक महामारी कोविड-19 के लड़ाई के संघर्ष में अपना महत्वपूर्ण योगदान भी दे रहे हैं.