जामताड़ा:जिले में कोरोना कैंप जांच में संक्रमित पाई गई एक महिला को स्वास्थ्य और पुलिस विभाग की टीम लाने बिष्टुपुर गांव गई तो पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों की वजह से पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को वापस लौटना पड़ा. बता दें कि कैंप में कोरोना जांच में संक्रमित पाई गई महिला की दूसरी बार कराई गई जांच की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है.
जामताड़ा: कोरोना संक्रमित महिला को लेने बिष्टुपुर गांव पहुंची स्वास्थ्य और पुलिस विभाग की टीम, ग्रामीणों ने घेरा - जामताड़ा कोरोना पॉजिटिव महिला केस
जामताड़ा जिले में कोरोना संक्रमित महिला को गांव में लाने पहुंची स्वास्थ्य और पुलिस विभाग की टीम को ग्रामीणों ने घेर लिया. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम को वापस लौटना पड़ा. बता दें कि महिला की दुसरी बार कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद परिजनों ने महिला को ले जाने से इंकार कर दिया.
इसे भी पढ़ें-उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन, कोविड-19 जांच अभियान की कार्य योजना पर विमर्श
क्या कहती है पुलिस
इस मामले को लेकर गांव में महिला को लाने पहुंचे पुलिस टीम का कहना था कि डॉक्टर की तरफ से महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिले में आइसोलेट करने के लिए एंबुलेंस लेकर गांव पहुंचे थे. जहां परिजनों की तरफ से बताया गया की कोविड-19 अस्पताल में जांच में नेगेटिव पाया गया है. पुलिस प्रशासन का कहना था कि अगर महिला नेगेटिव पाई गई है तो इसकी जांच करा ली जाएगी और पॉजिटिव है तो उसे भर्ती कराया जाएगा.