जामताड़ा:जिले में ओलावृष्टि और तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश से जनजीवन का अस्त-व्यस्त कर दिया. तेज हवा के साथ हुए मूसलाधार बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को जबरदस्त नुकसान हुआ है. सैकड़ों एकड़ में लगे फसल नष्ट हो गए हैं. तेज हवा पानी से कई घरों को भी आंशिक क्षति पहुंची है. इससे किसान काफी मायूस हैं और सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
जामताड़ा:ओलावृष्टि से सैकड़ों एकड़ में लगे फसल हुए नष्ट, किसानों ने की मुआवजे की मांग
जामताड़ा में आई तेज आंधी और ओलावृष्टि से सैकड़ों एकड़ में लगे फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. तेज हवा पानी से कई घरों और फसलों को भी क्षति पहुंची है. इससे किसान काफी मायूस हैं और सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःशुक्रवार को झारखंड में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, कुल मरीजों की संख्या हुई 59
बारिश ओलावृष्टि से फसल नष्ट
जामताड़ा में आई तेज हवा ओलावृष्टि से काफी तबाही और क्षति पहुंची है. तेज हवा और ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा असर किसानों पर पड़ा है. उनके सैकड़ों एकड़ में लगे फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. जिससे कि उनकी कमर टूट गयी है. हवा इतनी तेज थी कि कई घर भी उजड़ गए. 350 एकड़ में लगे फसल बर्बाद हो गए. किसानों ने कहा कि एक तरफ कोरोना वायरस महामारी की मार दूसरी तरफ प्राकृतिक आपदा की मार दोनों का कहर किसानों को झेलना पड़ रहा है. तेज हवा ओलावृष्टि से फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. जिसके कारण वे प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
कृषि विभाग को दिये गये आवश्यक निर्देश
प्रशासन ने तेज हवा, पानी और ओलावृष्टि के कारण किसानों के फसल नष्ट होने और आर्थिक नुकसान पहुंचने के आकलन को लेकर सभी कर्मचारी और कृषि विभाग को आवश्यक निर्देश दिया है. जामताड़ा के अंचलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इसे लेकर कर्मचारी और कृषि विभाग को निर्देश दे दिया गया है. आंकलन के बाद किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा.