झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुजरात पुलिस ने जामताड़ा से दो साइबर अपराधियों को दबोचा - Jharkhand news

गुजरात की पुलिस ने जामताड़ा से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि किस मामले में गिरफ्तारी हुई इसके बारे में पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.

cyber criminals from Jamtara
cyber criminals from Jamtara

By

Published : Jul 8, 2022, 10:47 PM IST

जामताड़ा: साइबर अपराध का गढ़ माने जाने वाले जामताड़ा में गुजरात पुलिस की साइबर सेल ने जामताड़ा साइबर थाना के सहयोग से दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गुजरात पुलिस दोनों अपराधियों को अपने साथ गुजरात ले गई. इस बारे में पुलिस ने मीडिया को कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें:जामताड़ा में 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार, बैंक अधिकारी बनकर करते थे ठगी

जानकारी के अनुसार, गुजरात पुलिस किसी हाई प्रोफाइल का मामले को लेकर साइबर अपराधियों की तलाश कर रही थी. लोकेशन के आधार पर गुजरात पुलिस जामताड़ा पहुंची थी. इसके बाद उन्होंने जामताड़ा साइबर पुलिस से संपर्क किया और मोबाइल लोकेशन के आधार पर दो साइबर अपराधियों को धर दबोचा. दोनों साइबर अपराधी नारायणपुर गांव के रहने वाले हैं और मोटरसाइकिल से बुधुडीह पेट्रोल पंप के पास पेट्रोल लेने पहुंचे थे. दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उन्हें अपने साथ गुजरात ले गई.


इस मामले को लेकर साइबर थाना की पुलिस और गुजरात पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. कहा जा रहा है कि मामला हाई प्रेफाइल होने के कारण पुलिस इस मामले को मीडिया को कुछ भी बताने से बचती रही. जामताड़ा साइबर अपराध के मामले में पहले से ही कुख्यात रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details