झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jamtara News: ग्रीन कार्ड धारकों को मिलेगा 5 किलो सरकारी अनाज, प्रशासनिक तैयारी पूरी - ईटीवी भारत न्यूज

जामताड़ा में ग्रीन कार्ड धारक अब जन वितरण प्रणाली की दुकान से 5 किलो अनाज का पैकेट ले सकते हैं. इसके लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है और गोदामों में अनाज के पैकेट पहुंचने लगे हैं.

Green card holders will getting 5 kg government food grains in Jamtara
कोलार्ज इमेज

By

Published : Apr 23, 2023, 11:05 AM IST

Updated : Apr 23, 2023, 11:34 AM IST

देखें पूरी खबर

जामताड़ाः झारखंड सरकार ने ग्रीन कार्ड धारकों को आगामी चार महीने का राशन देने के अपने वादे पर कायम है. इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहा हैं. जामताड़ा में सरकारी राशन लेने वाले लाभुकों को अनाज मिलने में अब काफी आसानी होने वाली है. क्योंकि अब ना तौल का झंझट और ना ही बिचौलियों की किचकिच होगी.

इसे भी पढ़ें- Minister Alamgir Alam In Pakur: मंत्री आलमगीर आलम ने की घोषणा, अब सरकारी मुलाजिमों की तरह हर माह वृद्ध, विधवा और दिव्यांगों को मिलेगी पेंशन

जामताड़ा में ग्रीन कार्ड धारकों को जल्द ही 5 किलो सरकारी अनाज मिलना शुरू हो जाएगा. सरकारी गोदाम में लाभुकों का अनाज पहुंचना शुरू हो गया है. बीपीएल परिवारों का कार्ड बन जाने के बाद ऐसे लोगों परिवार जिनका बीपीएल सूची में नहीं आ रहा था, वैसे लाभ परिवारों के लिए झारखंड सरकार ने ग्रीन कार्ड उपलब्ध कराई थी. लेकिन ग्रीन कार्ड धारकों को अनाज नहीं मिल पा रहा था. झारखंड सरकार ने ग्रीन कार्ड धारकों के लिए 5 किलो पैकेट के माध्यम से अनाज देने की घोषणा की थी.

जिसका लंबे समय से ग्रीन कार्ड धारकों को बेसब्री से इंतजार था जो अब खत्म होने वाला है. सरकारी गोदामों में ग्रीन कार्ड धारकों के अनाज का पैकेट पहुंचना शुरू हो गया है. 4 माह से ग्रीन कार्ड धारकों को अनाज नहीं मिल रहा है. बताया जाता है कि जामताड़ा में ग्रीन कार्ड धारक बीते 4 माह से अनाज के लिए परेशान हैं. सरकार ने 4 माह का अनाज देने का वादा किया है. जिसमें नवंबर माह तक का अनाज सरकारी गोदाम में उपलब्ध बताया जा रहा है, इधर जैसे-जैसे अनाज उपलब्ध होता जाएगा लाभुकों को उनका बकाया अनाज सरकारी जन वितरण प्रणाली दुकान के माध्यम से वितरण कर दिया जाएगा.

क्या कहते हैं कृषि मंत्री बादल पत्रलेखः झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्र ने कहा कि ग्रीन कार्ड धारकों का अनाज काफी दिनों से बकाया है, सरकारी गोदाम में अनाज स्टॉक किया जा रहा है, जैसे-जैसे स्टॉक होगा ग्रीन कार्ड धारकों को अनाज बांट दिया जाएगा. मंत्री बादल पत्रलेख ने एक सवाल के जवाब में उन्होंने भाजपा पर ही निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 18 साल भाजपा की सरकार प्रदेश में रही किसानों की ऋण माफी और बिजली बिल माफी करने के बारे में कभी नहीं सोचा, अब हेमंत सरकार काम कर रही है तो भाजपा को कमियां दिख रही है.

बहरहाल झारखंड सरकार ने ग्रीन कार्ड धारकों के लिए 5 किलो अनाज की घोषणा की थी वह सफल होता नजर आ रहा है. लेकिन 4 माह का बकाया अनाज फिलहाल एक माह का ही मिलने की संभावना है. वह भी 5 किलो पैकेट चावल उन्हें मिलेगा.

Last Updated : Apr 23, 2023, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details