जामताड़ा: जिला स्तरीय ग्रामीण एवं स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता की शुरुआत जामताड़ा के आउटडोर स्टेडियम में की गई . जिसमें मुख्य रूप से गुलेल, तीरंदाजी, सेकोर, गेड़ी दौड़, भारा दौड़ और मटका दौड़ खेल प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में महिला और पुरुष वर्ग के 60 खिलाड़ी शामिल हुए.
जामताड़ा में ग्रामीण एवं स्वदेशी खेल प्रतियोगिता का आयोजन, विभिन्न स्पर्धाओं में 60 खिलाड़ियों ने लिया भाग - दुमका में आयोजित प्रमंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता
झारखंड सरकार जनजातीय समुदाय के खेल को बढ़ावा देने के लिए सभी जिलों में ग्रामीण एवं स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन करा रही है. इसका मकसद परंपरागत खेल और संस्कृति को बढ़ावा देना है. इसके तहत जामताड़ा में भी ग्रामीण एवं जनजातीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.Gramin and Swadeshi sports competition in Jamtara.
Published : Oct 8, 2023, 10:30 PM IST
विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानितःखेल निदेशालय झारखंड रांची के निर्देशानुसार जामताड़ा जिला प्रशासन की ओर से जिला स्तरीय ग्रामीण एवं स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया. खेल की विभिन्न स्पर्धाओं में ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. खेल के समापन के बाद सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार के द्वारा प्रशस्ति पत्र, मेडल और वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
परंपरागत खेल संस्कृति को बढ़ावा देना प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्यः सरकार खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराती है. इसी कड़ी में विशेष कर जनजातीय समुदाय के लिए स्वदेशी और परंपरागत खेल एवं उनकी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के सहयोग से पूरे राज्य में इस तरह की खेल प्रतियोगिता आयोजित करायी जा रही है.
विजेता खिलाड़ी प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भागः वहीं खेल प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी दुमका प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता और इसके बाद रांची में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी आगामी 12 अक्टूबर को दुमका में आयोजित प्रमंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इसके बाद प्रमंडल स्तर के विजेता खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जामताड़ा जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे.