जामताड़ा: जिला के ग्राम प्रधानों ने बैठक कर अपने विभिन्न समस्याएं अधिकारों को लेकर चर्चा की. इसके साथ ही सरकार से अपने बकाया सम्मान राशि और ऑफलाइन रसीद काटने की मांग की है और चेतावनी दी है कि उग्र आंदोलन किया जाएगा. ग्राम प्रधानों ने बैठक कर अपने विभिन्न समस्या और अधिकारों को लेकर चर्चा की.
ऑफलाइन रसीद काटने की मांग
जामताड़ा में ग्राम प्रधानों ने की बैठक, अपने अधिकार और समस्याओं को लेकर की चर्चा - जामताड़ा में ग्राम प्रधानों की बैठक की खबर
जामताड़ा में बुधवार को गांधी मैदान में जिले के ग्राम प्रधानों ने बैठक की. इस दौरान जिले भर के ग्राम प्रधानों ने भाग लिया. बैठक में ग्राम प्रधानों ने अपने विभिन्न अधिकारों और समस्या को लेकर चर्चा की.
ग्राम प्रधानों ने सरकार से अपने बकाया सम्मान राशि का भुगतान करने की मांग की. इसके साथ ही ऑफलाइन लगान रसीद काटने की भी मांग की गई.
सम्मान राशि नहीं मिलने का लगाया आरोप
ग्राम प्रधानों ने सरकार से मिलने वाले सम्मान राशि नहीं मिलने का आरोप लगाया है. ग्राम प्रधानों ने कहा कि उनके सम्मान राशि का अभी तक भुगतान नहीं किया गया है. इसके लिए जिला प्रशासन की उदासीनता बताया है.
ये भी पढ़े-राजकिशोर के बहाने रघुवर ने जेएमएम को घेरा, कहा-बिनोद बाबू के परिजनों को सम्मान न देना दुखद
ग्राम प्रधानों ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
ग्राम प्रधानों ने बताया कि बिना ग्राम प्रधानों की राय के संबंधित बैठक की जाती है और विकास की योजनाओं की स्वीकृति दी जाती है. इसके साथ ही ऑफलाइन लगान रसीद जो पहले ग्राम प्रधान काटते थे उसे बंद कर दिया है. इससे रैयत उनसे खफा रहते हैं. ग्राम प्रधानों ने कहा कि यदि उनकी मांग सरकार नहीं मानती है तो आगे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे.